स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपनी कप्तानी का श्रेय धोनी को दिया है। विराट कोहली ने कहा कि कोई एक रात में कप्तान नहीं बनता इसकी एक प्रक्रिया है, जिसका माही भाई ने मुझे लेकर आकलन किया।
उन्होंने यह बात इंस्टाग्राम पर रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में कही है। दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई लेकिन असल बात विराट कोहली की कप्तानी को लेकर हुई। भारतीय टीम के स्टार स्पिनर अश्विन विराट से उनके कप्तान बनने को लेकर एक सवाल किया।
इस विराट का जवाब बेहद शानदार रहा है। विराट ने कहा कि मुझे राष्ट्रीय टीम की कप्तानी मिलने में माही भाई का बहुत बड़ा रोल है। मैं भले ही जिम्मेदारियां लेने के लिए तैयार रहता था लेकिन टीम इंडिया का कप्तान बनना मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।
विराट ने बताया कि जब मुझे लगा कि मैंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है, तब मैंने धोनी से टीम की अलग-अलग रणनीति को लेकर बातचीत शुरू की। उन्होंने कहा कि शायद मेरे इसी रवैये ने ने धोनी को यह विश्वास दिया की मैं कप्तानी की बागडोर संभाल सकता हूं।
यह भी पढ़े : IPL न हुआ तो माही का क्या होगा
यह भी पढ़े : श्रीलंका के बाद इस देश ने दिखाई IPL में दिलचस्पी
यह भी पढ़े : दादा ने ये क्यों कहा-भूल जाइए IPL
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने कप्तानी करना कैसे सीखा। विराट के अनुसार जब मैंने टीम में जगह बना ली तो मैंने नियमित रूप से कप्तान से बात करना शुरू कर दिया। मैं हमेशा उनके कानों के पास होता था, उनसे भिन्न-भिन्न रणनीतियों पर बात करता था। मुझे लगता है कि इससे उन्हें मुझ पर काफी भरोसा हुआ की मैं यह जिम्मेदारी संभाल सकता हूं।
विराट कोहली आगे कहा कि एक कप्तान से दूसरे कप्तान का परिवर्तन होने में कोई एक रात की बात नहीं है। आपको यह भरोसा बनाना पड़ता है और यह साबित करना होता है कि आप जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। मैं मानता हूं कि इसमें उनका रोल बहुत अहम है।
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से इस समय क्रिकेट पर ब्रेक लगा हुआ है। इस वजह से खिलाडिय़ों को घर पर रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जहां तक धोनी की बात है तो अभी तक उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई। खुद विराट कोहली को भी पता नहीं है कि धोनी क्या दोबारा भारत को खेलेंगे या नहीं। आईपीएल अगर नहीं होता है तो धोनी की आगे की राह आसान नहीं होने जा रही है।