जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के हाथ सत्ता जा चुकी है लेकिन उसे उम्मीद है कि वो बहुत जल्द दोबारा मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी। दरअसल कमलनाथ अपने विधायकों से कह रहे हैं कि अब अगली मुलाकात राजभवन में शपथ लेते समय होगी। कमलनाथ यह बात विधयकों के साथ बैठक में कही थी। दरअसल कांग्रेस आगामी विस उपचुनाव की तैयारी में जुटी है।
कमल नाथ कहा था कि उपचुनाव के सर्वे में कांग्रेस की अच्छी स्थिति सामने आई है। अगली जो भी बैठक होगी वह राजभवन में हमारी शपथ ग्रहण के बाद होगी।
भोपाल स्थित अपने सरकारी बंगले में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कमल नाथ ने यह दावा किया। कमलनाथ के इस दावे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी लेते हुए कहा कि दिल को बहलाने के लिए गालिब ये ख्याल अच्छा है।
अभी कुछ महीनें पहले मध्य प्रदेश में कमलनाथ बनाम ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच रार देखने को मिली थी और इसका नतीजा यह रहा कि कमलनाथ की सरकार वहां से चली गई। इतना ही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को ठेंगा दिखाते हुए बीजेपी में शामिल हो गए और शिवराज को सत्ता पर दोबारा पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें : अमर दुबे की पत्नी ख़ुशी को लेकर हुआ नया खुलासा, पुलिस के उड़े होश
यह भी पढ़ें : पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन की विधान परिषद सदस्यता खत्म
यह भी पढ़ें : लाल जी टंडन जिन्होंने दीनदयाल उपाध्याय और डॉ लोहिया की मुलाकात करायी
मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार केवल आपसी लड़ाई की वजह गिर गई। मध्य प्रदेश की सरकार गिराने के सूत्रधार ज्योतिरादित्य सिंधिया थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया वहीं इंसान है जिसपर राहुल गांधी का हाथ होने की बात कही जाती थी लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सम्मान का हवाला देकर उन्होंने कांग्रेस से किनारा कर लिया और कमल का हाथ थाम लिया। इतना ही नहीं रातों-रात कमलनाथ को कुर्सी छोडऩी पड़ी। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से शिवराज फिर सत्ता पर काबिज हो गए।