जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश के जाने-माने एक्टर प्रकाश राज अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बॉलवुड में कई फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुके प्रकाश राज अक्सर किसी न किसी मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं।
इस वजह से वो लोगों के निशाने पर आ जाते हैं। अब उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं सरकार के खिलाफ हमेशा मोर्चा खोलने वाले एक्टर प्रकाश राज सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं।
प्रकाश राज हमेशा से बीजेपी के खिलाफ अपने बयानों की वजह से आलोचकों के निशाने पर आ जाते हैं और सरकार के कामकाज पर सवाल उटाते हैं।
अब उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है जिसके बाद हंगामा मचना तय माना जा रहा है। अब सवाल है कि अब प्रकाश राज ने ऐसा क्या बोला है। दरअसल ट्विटर पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है।
द स्किन डॉक्टर नाम के अकाउंट से एक पोस्ट लिखा गया- प्रकाश राज 3 बजे भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लेंगे। इसका स्क्रीनशॉट लेकर प्रकाश राज ने भी ट्वीट करते हुए बीजेपी पर चुटकी ली है. वो लिखते हैं कि, मुझे लगता है उन्होंने कोशिश की, पर उन्हें एहसास हुआ होगा कि वो इतने अमीर नहीं थे कि मुझे खरीद सकेंज् आप क्या सोचते हैं दोस्त। अब उनके ट्वीट पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया आ रही है।
बता दें कि इससे पहले प्र्रकाश राज को प्रवर्तन निदेशालय ने प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें तलब किया गया था। पोंजी स्कीम घोटाले मामले में ईडी ने तमिलनाडु के त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां छापा मारा था। अब बड़ा सवाल है कि इस छापेमारी से अभिनेता प्रकाश राज से क्यों जोड़ा और उनको क्यों तलब किया गया था।
बताया ज रहा था कि प्रणव ज्वेलर्स की एडवरटाइजिंग यानी एंड्रोसेमेंट मशहूर अभिनेता प्रकाश राज करते हैं। इस वजह से उनको तलब किया गया था।