Monday - 28 October 2024 - 9:38 AM

इस राज्य में आबादी बढ़ाने के लिए मंत्री ने किया नकद इनाम का ऐलान

जुबिली न्यूज डेस्क

देश में जहां बीजेपी शासित राज्य जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं पूर्वोंत्तर के एक राज्य में तो आबादी बढ़ाने के लिए मंत्री ने ही नकद इनाम का ऐलान किया है।

यह मामला है मिजोरम का, जहां खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे ने कहा है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा बच्चों वाले माता-पिता को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे।

दरसअल खेल मंत्री रॉयटे ने ऐलान सरकार की तरफ से नहीं किया है। उनका कहना है कि इस इनाम और एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का खर्च उनके बेटे की कंपनी उठाएगी।

मंत्री के अनुसार, फर्टिलिटी रेट और मिजो आबादी की घटती विकास दर एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है।

यह भी पढ़ें : मोदी संग बैठक से पहले महबूबा का ऐलान, अनुच्छेद 370 की बहाली… 

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के बाद युवाओं को हो रही दिल से जुड़ी ये बीमारी  

यह भी पढ़ें :  कोरोना वैक्सीन के बाद युवाओं को हो रही दिल से जुड़ी ये बीमारी

रॉयटे ने कहा, “मिजोरम अपनी आबादी में क्रमिक गिरावट के कारण विभिन्न क्षेत्रों में विकास प्राप्त करने के लिए लोगों की जरूरी संख्या से काफी नीचे है। कम आबादी एक गंभीर मुद्दा है और मिजो जैसे छोटे समुदायों या जनजातियों के जीवित रहने और प्रगति के लिए एक बाधा है।”

दरअसल रॉयटे के इस कदम का उद्देश्य कम जनसंख्या वाले मिजो समुदायों को जनसंख्या वृद्धि को लिए प्रोत्साहित करना है।

उन्होंने कहा कि कुछ चर्च और नागरिक समाज संगठन जैसे यंग मिजो एसोसिएशन भी राज्य में जनसंख्या वृद्धि के लिए बेबी बूम नीति की वकालत कर रहे हैं।

दूसरा सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है मिजोरम

2011 की जनगणना के अनुसार, मिजोरम की जनसंख्या 10 लाख 91 हजार 14 थी। राज्य का क्षेत्रफल लगभग 21,087 वर्ग किलोमीटर है। यानी प्रति वर्ग किलोमीटर में केवल 52 व्यक्ति के साथ मिजोरम देश का दूसरा सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है। पहले नंबर पर अरुणाचल प्रदेश है, जिसका जनसंख्या घनत्व 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है। राष्ट्रीय औसत 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर का है।

यह भी पढ़ें :  टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान नहीं बिकेगी शराब

यह भी पढ़ें : डायबिटीज के मरीज आम खा सकते हैं क्या ?

यह भी पढ़ें :  कोरोना टीकाकरण में भी शिवराज सरकार ने पेश की मिसाल 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com