Tuesday - 5 November 2024 - 12:35 PM

भयंकर ठंड से बचने के लिए चलती ट्रेन में ही जला दिया अलाव, फिर जो हुआ

जुबिली न्यूज डेस्क

ठंड इतना बढ़ गया है कि लोग कही भी आग जला दे रहे हैं। ऐसी ही एक घटना सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। बता दे कि उत्तर प्रदेश में चलती ट्रेन में घटते-घटते बची। ठंड से बचने के लिए कुछ यात्रियों ने ट्रेन की बोगी में ही अलाव जलाकर आग सेंकना शूरू कर दिया। जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया और 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

असम से दिल्ली की तरफ जा रही संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सबकुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन ट्रेन में ऑन ड्यूटी आरपीएफ के जवानों को जनरल कोच डिब्बे से धुआं निकलने की जानकारी हुई। वहां जाने पर यात्रियों का एक समूह अलाव जलाकर आग सेंकता नजर आया। देखते ही जवानों के हाथ-पांव फूल गए। फौरन आग बुझाई गई और पूछताछ के बाद चंदन और देवेंद्र नामक 2 युवकों को हिरासत में लिया गया। अलीगढ़ में आरपीएफ के बेस को सूचित किया गया, जहां ट्रेन को स्टॉपेज ना होने के बावजूद रास्ते में रोकना पड़ा।

20 साल करीब की उम्र के दोनों आरोपी फरीदाबाद के निवासी हैं। उनसे पूछताछ के साथ ही सामान की जांच की गई, जिसमें से गोबर के उपले (कंडा) देखकर हर कोई हैरान रह गया। युवकों ने बताया कि चलती ट्रेन में अधिक ठंड लगने की वजह से उन्होंने मजबूरन अलाव जलाने का फैसला किया। घटना के समय उस इलाके में तापमान का रेंज 10 डिग्री सेल्सियस के करीब का रहा। मामले में आगे की जांच जारी है।

उन्होंने आरपीएफ से बताया कि खुद को ठंड से बचाने के लिए उन्होंने अलाव जला लिया। आरपीएफ अलीगढ़ पोस्ट कमांडर राजीव शर्मा ने बताया कि आरोपियों को रेलवे ऐक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। शर्मा ने बताया कि 14 अन्य पैसेंजर्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था लेकिन चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन, प्लेटफॉर्म या स्टेशन के आस-पास ऐसे किसी भी चीज की बिक्री नहीं की जाती है। आरोपी अपने साथ घर से ही सामान लाए होंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com