जुबिली न्यूज डेस्क
आज यानी 30 अगस्क को हरतालिका तीज मनाया जा रहा है। ये सुहागिनों को त्योहार है। इस दिन महिलाए निर्जला व्रत करती है और सजधज कर एकदम दुल्हन की तरह तैयार होकर पूजा-अर्चना करती है। ऐसे में अगर आप पहली बार तीज कर रही हैं और सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं तो आपके लिए कुछ मेकअप टिप्स लेकर आए हैं। इसे फॉलोकर आप अपने लुक को काफी खूबसूरत बना सकती हैं और वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा मेहनत किए। आइए जानते हैं कैसे।
तीज पर इस तरह करें मेकअप
मैट प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल
तीज के दिन आप मेकअप बेस के तौर पर मैट कॉम्पैक्ट या कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल करें. इससे आपका चेहरा दिन भर ऑयल फ्री और फ्रेश दिखेगा।
ब्लश करें अप्लाई
आप अपने लुक को क्यूट बनाने के लिए इस दिन लाइट ब्लश जरूर अप्लाई करें। बेहतर होगा अगर आप ड्राई ब्लशर का प्रयोग करें।
आंखों के लिए मेकअप टिप्स
इस दिन आई मेकअप भी काफी महत्वपूर्ण है। आप इसके लिए पाउडर आईशैडो लगाएं। इस दिन आप पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। आई ब्रो को आप हेयर जेल की मदद से अप्लाई करें। जिससे ये पसीने से बहे ना। इस दिन शिमरी आई मेकअप का प्रयोग ना करें। यह फाइन लाइंस को उभारता है और मेच्योर लुक देता है।
लूज पाउडर का ना करें प्रयोग
अगर आप चाहती हैं कि आपको चेहरा डूवी लगे और रिंकल आदि ना नजर आए तो लूज पाउडर से मेकअप को कंप्लीट करने की गलती न करें।
मैट लिप कलर का करें प्रयोग
आप क्रीमी, ग्लॉसी लिपस्टिक की बजाय लॉन्ग लॉस्टिंग पाउडर मैट टोन्स या क्रीम मैट लिप कलर्स का इस्तेमाल करें।
इस शेड की लिपस्टिक है बेस्ट
लिपस्किक मेकअप को एक ऐसा पार्ट है टो मेकअप को कंपलिट करता है। डार्क लिपस्टिक आपको ओल्ड व मेच्योर लुक देगा। बेहतर होगा कि आप पिंक टोन वाले लिपस्किक का इस्तेमाल करें। ये आपके लुक को यंग दिखाएगा।