Saturday - 2 November 2024 - 7:10 PM

गर्मियों में कॉलेज जाने के लिए ऐसे करें मेकअप, नहीं होगा पसीने से ख़राब

makeup-in-summer

गर्मी के मौसम में कही पार्टी में जाना हो तो सबसे बड़ी टेंशन मेकअप करने की होती है। क्योंकि गर्मी में पसीना आने से सारा मेकअप बहने लगता है। ऐसे में जानते हैं कुछ मेकअप टिप्स के बारे में जो गर्मी में आपके मेकअप को बहने नहीं देंगे…

मेकअप टिप्स:-

  • जब आपको मेकअप करना है तो सबसे पहले अपने चेहरे को ऑयल कंट्रोल फेस वॉश से साफ करें। इससे आपके चेहरे की सारी गंदगी और ऑयल दूर हो जाएगा। इसके बाद अपने फेस पर आईस क्यूब लगाएं। आईस क्यूब को सर्कुलेशन मोशन में मसाज करते हुए लगाएं। अब किसी मुलायम कपड़े से चेहरा साफ करें । चेहरे पर आईस क्यूब लगाने से ज्यादा पसीना नहीं आता और आपका मेकअप लंबे समय तक टिक पाता है।
  • चेहरे और गर्दन पर मेकअप सेटिंग स्प्रे कर मेकअप शुरू करें। पहले इस स्प्रे को लगाने से पसीने के कारण मेकअप खराब होने की आशंकाएं कम हो जाती हैं। इसके अलावा आप इस बात का भी ध्यान रखें कि मेकअप के लिए आप जो भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें वो वॉटरप्रूफ हो।
  • फेस पर वॉटरप्रूफ प्राइमर से करें। मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए हमें वॉटरप्रूफ मेकअप की जरूरत होती है। अपने हाथ में थोड़ा सा प्राइमर लें और इसे फिंगरटिप्स की मदद से पूरे फेस पर लगाएं। प्राइमर फाउंडेशन के लिए स्मूद बेस तैयार करने में मद्दत करता है साथ ही फाउंडेशन लंबे समय तक टिकता है वरना कुछ ही घंटों में हटने लगता है।
  • क्रीमी फाउंडेशन की जगह जेल बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। स्किन पर अतिरिक्त फाउंडेशन को ब्रश की मदद से हटा दें। अगर आपकी आंखों के नीचे के काले घेरे हैं तो उन्हें छुपाने के लिए आप कनसीलर का इस्तेमाल करें। बेबी पिंक शेड का क्रीम ब्ल्श अपने गालों पर लगाएं और फाइनल टच के लिए मैचिंग कंपैक्ट पाउडर लगाएं।
  • आई मेकअप के लिए सबसे पहले आई-प्राइमर का इस्तेमाल करें। आंखों को क्लासिक लुक देने के लिए पलकों में स्मियर आईशेडो लगाएं। इसके बाद काजल और आईलाइनर लगाए। ध्यान रखें दोनों का पतला कोट लगाएं और मस्कारा लगाना नहीं भूलें।
  • लिपस्टिक आपके लुक पर चार चांद लगा सकती है और पूरे लुक को बर्बाद भी कर सकती है। गर्मी में मैट लिपस्टिक को चयन करें। मैट शेड्स आपको प्रफेक्ट लुक देगा। ध्यान रखें कि लिपस्टिक लगाने से पहले होंठो पर लिब बाम या प्राइमर जरूर लगाएं। मेकअप कंपलीट होने के बाद इसे सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।
  • मेकअप से आप खूबसूरत तो बन जाती हैं, लेकिन अगर हेयरस्टाइल पर ध्यान नहीं दिया तो आपका लुक कंप्लीट नहीं होगा। गर्मी में पसीने से बाल बहुत जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में जितना हो सके बालों को बांधकर रखना चाहिए। खुले बालों को एवॉइड करें।

 

ये भी पढ़ें:-मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे आधी रात तक बंद

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com