जुबिली न्यूज डेस्क
भाजपा में लंबे समय रहने के बाद टीएमसी में लौटे वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय के एक बयान से तृणमूल कांग्रेस को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
दरसअल शुक्रवार को टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने यह कहकर सबको चौका दिया कि भगवा पार्टी बंगाल में 111 नगर निकायों के आगामी चुनावों में शानदार जीत हासिल करेगी।
मुकुल रॉय ने बीरभूम जिले की अपनी यात्रा के दौरान यह बाते कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी नगर निकाय चुनावों में हर जगह विजेता बन कर उभरेगी।
यह भी पढ़ें : जया बच्चन को लेकर BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा-‘अब नर्तकी भी देने लगी श्राप’
यह भी पढ़ें : भावुक हो बोले फारूक अब्दुल्ला, मुसलमान होना ही गुनाह है
यह भी पढ़ें : हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान
जब अन्य लोग उनकी बातों पर यकीन नहीं कर रहे थे तभी टीएमसी नेता रॉय ने पत्रकारों से कहा, ‘टीमएसी, भाजपा है और भाजपा, टीएमसी है।’
इसके बाद रॉय को टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल वहां से दूर ले गये, जो परेशान दिख रहे थे। बाद में, टीएमसी महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘मुकुल रॉय बीमार हैं और शायद यही उनके बेतुके बयान का कारण है। वह हमारी पार्टी के पदाधिकारी नहीं हैं।’
वहीं मंडल ने ‘INDIA TODAY ‘ से बातचीत में कहा, मुकुल रॉय ने अपना दिमागी संतुलन खो दिया है। वो ठीक नहीं है। वो नहीं जानते कि वो क्या बोल रहे हैं।’
चटर्जी ने कहा कि यदि मुकुल रॉय को लगता है कि वह स्वास्थ्य कारणों को लेकर लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा सकते हैं तो वह स्पीकर को सूचित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मोदी-योगी को लेकर ओवैसी ने ऐसा क्या कहा कि मच गया बवाल, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : केजरीवाल के ‘कमजोर सरकार’ के बयान पर CM चन्नी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : ओमिक्रॉन के खतरे के बीच यूपी में भी नाइट कर्फ्यू
गौरतलब है कि सितंबर में मुकुल रॉय ने इसी तरह से हतप्रभ कर कर दिया था, जब उन्होंने कहा था कि भाजपा उपचुनाव जीतेगी। हालांकि, उन्होंने फौरन इसमें सुधार करते हुए कहा कि उनका मतलब यह है कि टीएमसी विजेता बन कर उभरेगी।