Monday - 28 October 2024 - 7:50 AM

युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए जमीन पर उतरेंगे टीएमसी के सितारे

जुबिली न्यूज डेस्क

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान मचा हुआ है। भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं गवां रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव के लिए हर पार्टी ने कमर कस ली है। भाजपा की आक्रामक रणनीति को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं।

मतदाताओं को रिझाने के लिए कुछ दिनों पहले तृणमूल कांग्रेस ने ‘दुआरे सरकार’ अभियान शुरु किया था। इस अभियान की सफलता के बाद अब टीएमसी युवा मतदाताओं पर फोकस करते हुए ‘दुआरे ताराका’ कैम्पेन शुरू करने की तैयारी में है।

टीएमसी नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती सहित सिलेब्रिटी नेताओं के जरिये अपनी जमीन मजबूत करेगी। इस अभियान के जरिए टीएमसी के सिलेब्रिटी नेता युवा मतदाताओं के बीच जायेंगे और सरकार की उपलब्धियों को गिनवायेंगे।

दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने ‘दुआरे सरकार’ अभियान की सफलता के बाद अब स्टार सांसदों को भी जोडऩा चाहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीएमसी के स्टार सांसद और नेता जमीन पर जाकर अभियान चलाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

टीएमसी के इस अभियान से फिल्म जगत से जुड़े हुए स्टार और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को जोड़ा जाएगा। बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां राजनीतिक मसलों को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं।

इनके अलावा ऐक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती पहले से ही अपने संसदीय क्षेत्र जादवपुर में ऐक्टिव हैं। वह लोगों के बीच जा रही हैं और समस्याओं को सुन रही हैं। इसी तरह बांग्ला फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार देव को भी फोकस में रखने की तैयारी है।

ये भी पढ़े : कोरोना वैक्सीन को लेकर अमेरिका ने ईरान के सामने रखी ये शर्त

ये भी पढ़े :  नेपाल : ओली और प्रचंड की जंग के बीच सक्रिय हुआ चीन

युवाओं में है इन सुपरस्टार्स का क्रेज

सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस की ओर से 20 से 35 की उम्र के मतदाताओं को फोकस में रख यह अभियान चलाया जाएगा। पश्चिम बंगाल के शहरी और ग्रामीण इलाकों में इन सुपरस्टार्स का क्रेज है।

ये भी पढ़े : नेपाल : ओली और प्रचंड की जंग के बीच सक्रिय हुआ चीन

ये भी पढ़े : 2020 की ये कॉन्ट्रोवर्सी शायद ही आप भूले

ये भी पढ़े :  इस डिग्री कालेज में खुल गई शराब की फैक्ट्री

इन नेताओं के अलावा पार्टी का बौद्धिक चेहरा मानी जाने वाली महुआ मोइत्रा, राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ ही बांग्ला फिल्मों के जाने माने चेहरे और सांसद देव भी इस अभियान का हिस्सा होंगे। पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में खेल राज्य मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला, मंत्री ब्रात्य बसु, पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी भी लोगों के बीच जाएंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com