न्यूज डेस्क
मॉब लिंचिंग को लेकर देश में माहौल गर्माता चला जा रहा है। देश भर में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर टीएमसी सांसद नुसरत जहां कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों की 49 हस्तियों द्वारा पीएम मोदी को लिखी गई चिट्ठी पर अपना समर्थन दिया है। बता दें बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक की कई बड़ी हस्तियां ने पीएम मोदी से मांग की थी कि देश में राम के नाम पर हो रहे क्राइम को रोकने के सख्त कदम उठाये।
नुसरत ने कड़ी नराजगी जताते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लेटर शेयर किया है। इसमें उन्होंने गौरक्षकों द्वारा दलित और अल्पसंख्यक के साथ की साथ होने वाली हिंसक घटनाओं को लेकर चिंता जताई है। इसके अलावा उन्होंने सरकार पर उदासीनता बरतने का आरोप भी लगाया है। साथ ही इस तरह की घटना करने वालों को देश का दुश्मन और आतंकवादी करार दिया है।
Lets keep fighting for humanity #InclusiveIndia pic.twitter.com/B3Drb9QfSO
— Nusrat (@nusratchirps) July 24, 2019
इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि आज लोग देश में बिजली, सड़क के अलावा कई बातों पर जमकर चर्चा करते हैं। लेकिन आज मैं बहुत खुश हूं कि देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते बॉलीवुड सेलेब्स ने ये कदम उठाया है जहां इंसान की जान बचाने की बात की जा रही है।
अंत में नुसरत ने लिखा, ‘सिर्फ इंसानियत के नाते- गाय के नाम पे, भगवान के नाम पे, किसी की दाढ़ी पे तो किसी की टोपी पे ये खून खराबा बंद करें क्योंकि मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन हैं, ये हिदोस्तां हमारा।
बता दें कि पीएम मोदी द्वार मॉब लिंचिंग पर सख्त कार्रवाई करने वाली चिट्ठी में 49 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं इसमें अपर्णा सेन, शुभा मुद्गल, अनुराग कश्यप, रामचंद्र गुहा, केतन मेहता, रेवती और कोंकणा सेन शर्मा जैसी कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। इस चिट्ठी में पीएम से मांग की गई है कि केवल इन घटनाओं की निंदा करना काफी नहीं है बल्कि इस पर सख्त कानून बनाया जाए। इसके अलावा ऐसी हत्या करने वालों को बना पैरोल के आजीवन करावास की सजा सुनाई जानी चाहिए।