जुबिली स्पेशल डेस्क
पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की थी। इतना ही नहीं बीजेपी ने ममता को रोकने के लिए पूरा जोर लगा दिया था लेकिन बाजी ममता ने मारी।
इसके बाद से तृणमूल कांग्रेस ने अन्य राज्यों में अपना विस्तार करने की तैयारी में नज़र आ रही है। जहां एक ओर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच रार देखने को मिल रही है तो वहीं कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के रिश्तों में खटास देखने को मिल चुकी है।
आलम तो यह रहा है कि टीएमसी और कांग्रेस के खिलाफ कई मौकों पर टकराव देखने को मिला है और दोनों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती नजर आ रही है लेकिन इस बार अब तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के साथ रिश्ता सुधारने के लिए बड़ी पहल कर डाली है।
दरअसल तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने फिर से ‘दोस्ती’ का हाथ बढ़ाया है और कांग्रेस से आगामी गोवा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया है।
टीएमसी नेता ओब्रायन ने क्या कहा
टीएमसी नेता ओब्रायन ने मीडिया से बाचतीत में कहा कि हमें अपनी मानसिकता को बदलना होगा, हम विपक्ष में समान भागीदार हैं। बात करने के बजाय आइए इस पर हम एक साथ काम करें।
हमें आपस में लडऩे की कोई जरूरत नहीं है। हमारा एकमात्र लक्ष्य भाजपा को हराना है। उनका यह बयान काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि बीते कुछ दिनों से दोनों दलों के बीच जुबानी जंग देखने को खूब मिल रही है।
टीएमसी का कहना है कि भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एक साथ लाने के लिए टीएमसी अनिश्चित काल तक इंतजार नहीं कर सकती है, वहीं कांग्रेस ने कहा कि चुनाव पर्यटन नहीं हैं जो एक पार्टी चुनाव लड़ती है और फिर गायब हो जाती है।
अब देखना होगा कि टीएमसी इस पहल से कांग्रेस अगला कदम क्या उठाती है लेकिन फिलहाल ममता की पार्टी टीएमसी ने कांग्रेस से दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है या नहीं।