Wednesday - 30 October 2024 - 9:31 PM

CBI के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची टीएमसी, लगाए ये आरोप

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में सीबीआई ने शुक्रवार को अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखकर चुनाव के दिन छापेमारी करने के लिए सीबीआई के खिलाफ शिकायत की.

टीएमसी ने ये आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी की छवि खराब करने के लिए खाली जगह पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने एक पुलिस रिवॉल्वर और विदेश निर्मित आग्नेयास्त्रों सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया था.

टीएमसी की शिकायत में क्या?

टीएमसी ने चुनाव अधिकारी को लिखी चिट्ठी में कहा, “पहले भी, हमने आपका ध्यान असंयमित दिशानिर्देशों/ढांचे की जरूरत की ओर दिलाया था ताकि केंद्रीय जांच एजेंसियां एआईटीसी समेत विभिन्न राजनीतिक दल जो सत्तारूढ़ सरकार के विरोधी हैं, उनके अभियान प्रयासों को विफल न कर सकें. हालांकि, बार-बार अनुरोध करने के बावजूद,आपके कार्यालय ने आंखें मूंद ली हैं, जबकि केंद्रीय जांच एजेंसियां देश भर में कहर बरपा रही हैं, खासकर चुनाव के दौरान.”

टीएमसी ने कहा, “पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ. जब चुनाव चल रहे थे तो सीबीआई ने जानबूझकर संदेशखाली में एक खाली जगह पर छापेमारी की. मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि सीबीआई ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के बम दस्ते सहित अतिरिक्त बलों को बुलाया है। यह भी बताया गया है कि ऐसी छापेमारी के दौरान एक घर से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.”

 पुलिस को नहीं दिया छापेमारी का नोटिस’

चुनाव अधिकारी से शिकायत भरी चिट्ठी में टीएमसी ने कहा, “इस संबंध में, यह कहा गया है कि ‘कानून और व्यवस्था’ पूरी तरह से राज्य सरकार के दायरे में आने वाला डोमेन है, लेकिन सीबीआई ने ऐसा करने से पहले राज्य सरकार या पुलिस अधिकारियों को कोई कार्रवाई योग्य नोटिस जारी नहीं किया. इसके अलावा, अगर सीबीआई को वास्तव में लगता कि ऐसी छापेमारी के दौरान एक बम दस्ते की आवश्यकता थी तो राज्य पुलिस के पास एक पूरी तरह कार्यात्मक बम निरोधक दस्ता है जो पूरे ऑपरेशन में सहायता कर सकता था.”

ये भी पढ़ें-नैनीताल के जंगलों में लगी आग, रिहाइशी इलाकों पर खतरा

‘प्रशासन से पहले मीडिया थी मौजूद’

टीएमसी ने आगे कहा, “हालांकि, सीबीआई की ओर से ऐसी कोई सहायता नहीं मांगी गई थी. यह जानकर और भी हैरानी हुई कि इस तरह की छापेमारी के दौरान राज्य प्रशासन के मौके पर पहुंचने से पहले ही मीडिया कर्मी मौजूद थे. ऐसे समय में, यह पहले से ही देश भर में खबर थी कि छापे के दौरान हथियार बरामद किए गए थे. यह निश्चित रूप से जानने का कोई तरीका नहीं है कि क्या ये हथियार वास्तव में तलाशी और जब्ती प्रक्रिया के दौरान बरामद किए गए थे या क्या उन्हें सीबीआई/एनएसजी द्वारा गुप्त रूप से रखा गया था.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com