जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के पहनावे को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान के बाद से ही इस पर विवाद बढ़ गया है। इस बयान को लेकर एक तरफ सोशल मीडिया पर बहस छिड गई है तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक प्रतिक्रियाओं भी तेज हो गई है। इस मामले में अब टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने तीरथ सिंह रावत के पर तीखा प्रहार किया है।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड सीएम कहते हैं, कि ‘जब नीचे देखा तो गम बूट थे और ऊपर देखा तो… एनजीओ चलाती हो और घुटने फटे दिखते हैं?’ सीएम साहब, जब आपको देखा तो ऊपर-नीचे-आगे-पीछे हमें सिर्फ बेशर्म-बेहूदा आदमी दिखता है।
यही नहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आगे लिखा कि राज्य चलाते हो और दिमाग फटे दिखते हैं.?
Uttarakhand CM :
“Jabh nichey dekha toh gumboot the.. aur upar dekha toh …. NGO chalati ho aur ghutney phatey dikte hai?”CM saab- jabh apko dekha toh upar neeche aagey peechey humein sirf besharm behuda aadmi dikhta hai
State chalatey ho aur dimaag phatey dikte hai?
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March 17, 2021
इस मामले में टीएमसी सांसद सहित कई बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं ने उत्तराखंड के सीएम के बयान की कड़ी निंदा की है।कांग्रेस पार्टी द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया पर तीरथ सिंह रावत के बयान की आलोचना कर रही है। सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है।इतना नहीं उनके बयान के विरोध में सोशल मीडिया पर एक नया हैशटेग चल रहा है #RippedJeansTwitter.
क्या कहा था बयान ?
गौरतलब है कि हाल ही में तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनाये गये हैं। इसके बाद से ही वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने बीते दिन एक बयान दिया था जहां वो महिलाओं के फटी जींस पहनने को लेकर टिप्पणी कर रहे थे और कह रहे थे कि ये कैसे संस्कार हैं।
तीरथ सिंह रावत ने युवाओं के पश्चिम सभ्यता की ओर आकर्षित होने और संस्कार सीखने को लेकर भी बयान दिया था। इसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है।