Tuesday - 5 November 2024 - 1:30 AM

पश्चिम बंगाल की लड़ाई पहुंची दिल्ली

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी इस कदर बढ़ चुकी है कि नौबत हिंसक हमले तक पहुंच चुकी है। अपने दो दिवसीय यात्रा पर बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा के पहले दिन काले झंडे दिखाए गए, वहीं दूसरे दिन उनके काफिले पर हमले भी हुए।

इस दौरान बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की कार पर पत्थर फेंके गए। बीजेपी ने टीएमसी को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

इस बीच नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद गुरुवार रात को दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के आवास की दीवार पर काला पेंट पोत दिया। बताया जा रहा है कि रात करीब 10:30 बजे कुछ शरारती तत्वों ने बंगला भवन, चाणक्यपुरी की ओर पथराव भी किया।

राजधानी में टीएमसी मेंबर्स के Residence cum office से दो घटनाओं की सूचना मिली। पहली घटना में प्रदर्शनकारियों का एक समूह बंग भवन में पहुंचा और कई जगहों पर काला रंग पोत दिया। दूसरी घटना में अभिषेक बनर्जी के आवास पर दीवार को काला करते हुए देखा गया।

वहीं, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि दोनों घटनाओं के संबंध में टीएमसी की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची और दीवार को दोबारा पेंट करा दिया गया।

वहीं, ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के नेताओं की सुरक्षा सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे बल करते हैं तो नड्डा की कार पर हमला कैसे किया जा सकता है। लेकिन उनके सियासी वारिस और भतीजे अभिषेक बनर्जी का बयान उनसे मेल नहीं खाता है।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लोगों के गुस्से का नतीजा करार दिया और कहा कि भगवा दल मुसीबत के समय लोगों के साथ खड़ा नजर नहीं आया।

आपको बता दें कि नड्डा के काफिले पर तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं ने आज उस समय हमला किया जब वह भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने डायमंड हार्बर जा रहे थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र का ही प्रतिनिधित्व करते हैं।

तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई के प्रमुख ने हुगली जिले के आरामबाग में एक रैली में कहा, ”डायमंड हार्बर में आज नड्डा परेशानी में थे। मैं इसमें क्या कर सकता हूं? लोगों के गुस्से का फूटना मेरी जिम्मेदारी नहीं है। लॉकडाउन, जीएसटी और नोटबंदी में लोगों को कठिनाइयों के बावजूद भाजपा उनके साथ खड़ी नजर नहीं आई।”

Mamata Banerjee govt has 'anti-Hindu' mindset, policies driven by 'minority  appeasement', says Nadda | Cities News,The Indian Express

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी हर दिन हथियारों के साथ रैली कर रही है और उसके कार्यकर्ता सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए साथी कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं।

नड्डा पर हुए हमले पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनके (बीजेपी) पास कोई और काम नहीं है। कई बार गृह मंत्री यहां होते हैं, जब वह नहीं होते तो कोई चड्ढा, नड्डा, फड्डा यहां होते हैं। जब उनके पास रैलियों में लोग नहीं होते है, तो वह अपने कार्यकर्ताओं को नौटंकी करने के लिए कहते हैं।

बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके साथ सुरक्षाकर्मी होते हैं। कोई आप पर हमला कैसे कर सकता है? आप राज्य की सुरक्षा की जगह केंद्रीय बल की सुरक्षा पर विश्वास करते हैं। हमले की योजना बनाई गई हो सकती है, मैंने पुलिस से जांच करने को कहा है लेकिन मैं हर समय झूठ नहीं बोलूंगी। उन्होंने कहा कि बंगाल के दौरे के दौरान बीजेपी नेताओं के काफिले में सीआरपीएफ, बीएसएफ और सीआईएसएफ के जवान मौजूद होते हैं।

ये भी पढ़ें: कृषि कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे किसान, पीएम मोदी ने की ये खास अपील

उन्होंने कहा कि यहां चुनाव के दौरान राज्य के बाहर ‘गुंडों’ को यहां आने से रोकें। बनर्जी ने कहा कि वे (बीजेपी कार्यकर्ता) हर दिन हथियारों के साथ बाहर आ रहे हैं। वे खुद को थप्पड़ मार रहे हैं और इसे तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं। बस स्थिति के बारे में सोचें। वे बीएसएफ, सीआरपीएफ, सेना और सीआईएसएफ के जवानों के साथ घूम रहे हैं। वे इतने डरे हुए क्यों हैं?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सीआईएसएफ का काम ऑब्जेक्ट (व्यक्ति) को बचाना होता है और पुलिस को काम सड़क पर खड़े लोगों को रोकना होता है।

आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के नेता के साथ सुरक्षाकर्मी होते हैं। कोई आप पर हमला कैसे कर सकता है? आप राज्य की सुरक्षा की जगह केंद्रीय बल की सुरक्षा पर विश्वास करते हैं। हमले की योजना बनाई गई हो सकती है, मैंने पुलिस से जांच करने को कहा है लेकिन मैं हर समय झूठ नहीं बोलूंगी।

नड्डा ने कहा कि बहुत दुख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि अंतिम संस्कार में भी कटमनी और रिश्वत बंगाल में देना पड़ रहा है। बंगाल की ये स्थिति हो गई है। उन्होंने कहा कि बंगाल में कट मनी जीवन का तरीका हो गया है और ममता सरकार द्वारा राजनीतिक संरक्षण में टोलाबाजी, बालू और कोयला सिंडिकेट द्वारा लूट हो रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com