Tuesday - 29 October 2024 - 4:43 AM

दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों की खैर नहीं: योगी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। भाजपा के फायर ब्रांड प्रचारक की भूमिका में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को कहा कि घुसपैठियों के मददगार तृणमूल कांग्रेस के गुंडे दो मई के बाद जान की भीख मागेंगे।

मालदा में पहली बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुये योगी ने कहा कि दो मई के बाद बंगाल में टीएमसी के गुंडे जान की भीख मांगेंगे। भाजपा सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर बंगाल में गौ हत्‍या बंद होगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में दुर्गा पूजा पर रोक लगाई जाती है। यहां की सरकार ने जय श्री राम के नारे पर अघोषित प्रतिबंध लगा रखा है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो राम का द्रोही है उसका भारत और बंगाल में में कोई काम नहीं है।

 

टीएमसी सरकार में भ्रष्‍टाचार चरम पर है। हर तरफ अराजकता फैली हुई है। बंगाल में गौ तस्‍करों को सरकार का संरक्षण है। कानून व्‍यवस्‍था नाम की चीज नहीं रह गई है। बंगाल की हालत देख कर दुख होता है।

योगी ने कहा कि सनातन संस्‍कृति की भूमि पश्चिम बंगाल में पूजा को प्रतिबंधित किया जाता है। भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जाता है। यह भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ है और भारत अपनी आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकता।

पांच अगस्त 2020 से अयोध्या में भगवान राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है, निधि समर्पण में बंगाल के लोगों ने जो योगदान दिया है,उसके लिए धन्‍यवाद देते हैं।

उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। ये कोई साम्प्रदायिक वक्तव्य तो नहीं था। स्वामी विवेकानंद को मैं प्रणाम करता हूँ। बंगाल के माध्यम से एक नए परिवर्तन को बढ़ाना है। बंगाल की धरती से ही बंकिमचंद्र चटर्जी ने उदघोष किया था।

वन्देमातरम के माध्यम से भारत के स्वाभिमान को जगाया था। ये गुरुदेव रवींद्रनाथ की धरती है जिसने राष्ट्रवाद को जन्म दिया था। ये नोबेल पुरस्कार की धरती है लेकिन आज बंगाल कहां आ गया। सत्ता प्रायोजित आतंकवाद यहां की व्यवस्था को ध्वस्त कर चुका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com