जुबिली न्यूज़ डेस्क
तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है। तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं, वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
1997 से 2002 तक यूपी विधान परिषद के सदस्य रहे। 2000 से 2002 तक उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री रहे। 2012 से 2017 तक विधायक रहे। 2013 से 2015 तक उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
BJP MP Tirath Singh Rawat to become new chief minister of Uttarakhand: Trivendra Singh Rawat who resigned from the post yesterday
Tirath Singh Rawat will take oath as the chief minister at 4 pm today. pic.twitter.com/ihhLdjkGRG
— ANI (@ANI) March 10, 2021
सीएम चुने जाने की घोषणा के बाद तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना बड़ा भाई बताया। उन्होंने कहा कि ”जो जिम्मेदारी मिली है वो मैं निभाऊंगा। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो काम बतौर सीएम किए हैं उन्हें मैं आगे बढ़ाने का काम करूंगा। जो काम उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह ने किया वो पहले किसी ने नहीं किया है। प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करूंगा।” उन्होंने कहा कि ”मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।”
बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में राजनीतिक उथल-पथल चल रही थी, जिसके बाद कल ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
बुधवार को देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, इस दौरान नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आया। माना जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री बुधवार शाम को ही शपथ ले सकते हैं।