जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. 2016 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी ने फिर से अपना जीवनसाथी ढूंढ लिया है. 22 अप्रैल को प्रदीप गवांडे के साथ वह जयपुर के एक होटल में सात फेरे लेंगी. प्रदीप 2013 बैच के आईएएस हैं. आईएएस से पहले प्रदीप ने एमबीबीएस किया था. टीना डाबी और प्रदीप ने अपने-अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर अपनी शादी का एलान किया है.
चर्चित आईएएस टीना डाबी ने साल 2018 में अतहर खान से शादी की थी. अतहर भी 2016 बैच के आईएएस थे. टीना टॉपर थीं तो अतहर दूसरे नम्बर पर थे. अतहर और टीना डाबी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कमाल किया करती थीं. बड़ी तादाद में लोग उन्हें अपना रोल माडल मानते थे लेकिन दोनों का रिश्ता बहुत लम्बे समय तक नहीं चल पाया और दोनों ने आपसी सहमति से 2020 में तलाक ले लिया.
टीना की ज़िन्दगी में 2022 में फिर से बहार आने वाली है. टीना ने प्रदीप के साथ अपनी तस्वीर अपने चाहने वालों के लिए पोस्ट की है. तस्वीर के साथ टीना ने लिखा है कि मैं वो मुस्कान पहन रही हूँ जो तुम मुझे दे रहे हो.
यह भी पढ़ें : यह आईएएस टापर पहुँची फैमिली कोर्ट और जज से कहा…
यह भी पढ़ें : बिजली के खंभे से टकराया बोइंग विमान
यह भी पढ़ें : मंत्री ने कहा मेहनतकश लोग पीते हैं दारू, इसे रातोंरात बंद नहीं किया जा सकता
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…