जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। टाइम्स ऑफ इंडिया, कम्बाइंड मीडिया इलेवन व इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने अपने-अपने मैच में जीत के साथ इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
चौक स्टेडियम पर हुए मैच में टाइम्स ऑफ इंडिया ने यूपी फोटो जर्नलिस्ट को एकतरफा 104 रन से मात दी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर पहले मैच में इलेक्ट्रानिक मीडिया ने पायनियर को छह विकेट सेे और दिन के दूसरे मैच में कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने डीडीएआईआर को 18 रन से मात दी।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर इलेक्ट्रानिक मीडिया ने पॉयनियर को छह विकेट से मात दी। पायनियर निर्धारित 20 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 52 रन ही बना सकी।
टीम से चंदन (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से फहीम ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाये जबकि राजीव व तरूण को दो-दो व मयूर शुक्ला को एक विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने 9.1 ओवर में चार विकेट पर 56 रन बनाकर जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
टीम की जीत मेें मयूर शुक्ला ने 27 गेंदों पर 4 चौके से नाबाद 29 रन की पारी खेली। इलेक्ट्रानिक मीडिया के फहीम शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच बने।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर ही दूसरे मैच में कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने डीडी-एआईआर का 18 रन से हराया। कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन बनाए विक्रम श्रीवास्तव ने 46 गंेंदों पर 5 चौके से 43 रन बनाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक मिश्रा ने 41 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीडी-एआईआर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन ही बना सकी।
कम्बाइंड मीडिया इलेवन से इमरान, आकाश व सुधीर तिवारी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच कम्बाइंड मीडिया इलेवन के अभिषेक चुने गए।
चौके स्टेडियम पर टाइम्स ऑफ इंडिया ने यूपी फोटो जर्नलिस्ट को 104 रन से मात दी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।
टीम से अब्बास रिजवी (59 रन, 54 गेंद, 9 चौके) व ऋषि सेंगर (नाबाद 65 रन, 54 गेंद, 6 चौके, दो छक्के) ने उम्दा पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी की।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन की टीम 16.1 ओवर में 67 रन पर लुढ़क गई।
टीम से अविनाश कुमार (21) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टाइम्स ऑफ इंडिया से प्रांचल श्रीवास्तव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में एक मेडन के साथ 4 रन देकर पांच विकेट चटकाये। अनीश ओबेराय को दो विकेट मिले। प्रांचल श्रीवास्तव मैन ऑफ द मैच बने।