- स्व. सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सुधीर तिवारी (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रेस्ट ऑफ मीडिया इलेवन ने स्व. सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए पहले मैच में दैनिक जागरण को 36 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में दिन के दूसरे मैच में टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक्रिडिएट जरनलिस्ट इलेवन को 94 रन से मात दी। टीम की जीत में सत्येंद्र महरोत्रा ने नाबाद 81 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
टूर्नामेंट के पहले मेच में रेस्ट ऑफ मीडिया इलेवन के खिलाफ दैनिक जागरण ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। रेस्ट ऑफ मीडिया इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 130 रन बनाए। टीम से पवन तिवारी ने सर्वाधिक 34 रन बनाए।
वहीं आकाश यादव (20) व दिनेश वर्मा (25) ने भी उम्दा पारी खेली। दैनिक जागरण से मुलायम सिंह यादव ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दैनिक जागरण की टीम 18.3 ओवर में 94 रन ही बना सकी।
टीम से प्रहलाद सिंह ने 44 गेंदों पर 4 चौके से सर्वाधिक 44 रन का योगदान किया। उनका साथ देते हुए सरफराज नवाज ने 20 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। रेस्ट ऑफ मीडिया इलेवन से सुधीर तिवारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चटकाये। आशू बाजपेयी व आकाश यादव ने दो-दो विकेट झटके। मैन आफ द मैच सुधीर तिवारी चुने गए।
टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक्रिडिएट जरनलिस्ट इलेवन को 94 रन से मात दी। टाइम्स ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 165 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
टीम से सलामी बल्लेबाज कप्तान राजीव श्रीवास्तव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 49 गेंदों पर दो चौके की मदद से नाबाद 57 रन बनाये। उनका साथ देते हुए सत्येंद्र मेहरोत्रा ने 61 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 81 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
जवाब में एक्रिडिएट जरनलिस्ट इलेवन की टीम टाइम्स ऑफ इंडिया के सामने कमजोर साबित हुई और 14.5 ओवर में 71 रन पर आलआउट हो गई। एक्रिडिएट जरनलिस्ट इलेवन से विद्या सागर राय ने सर्वाधिक 15 रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार नहीं कर सके। टाइम्स ऑफ इंडिया से इश्तियाक रजा ने 5 गेंदों पर मात्र एक रन देकर तीन विकेट चटकाए। रणविजय सिंह और प्रेम मिश्रा ने दो-दो विकेट झटके। मैन आफ द मैच टाइम्स ऑफ इंडिया के सत्येंद्र मेहरोत्रा चुने गए।
- कल के मैच (19 दिसंबर):-
- इलेक्ट्रानिक मीडिया बनाम हिन्दुस्तान (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)
- एक्रिडिएट जरनलिस्ट इलेवन बनाम अमर उजाला (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)