- स्वर्गीय सुभाष मिश्रा मेमोरियल इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
- टाइम्स ऑफ इंडिया और रेस्ट ऑफ मीडिया जीत के साथ सेमीफाइनल में
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सत्येंद्र मेहरोत्रा (38 रन, चार विकेट) के कमाल व कप्तान राजीव श्रीवास्तव (70) के शानदार अर्धशतक से टाइम्स ऑफ इंडिया ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए स्वर्गीय सुभाष मिश्रा मेमोरियल इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अमर उजाला को 61 रन से हराया।
इसी के साथ चौक स्टेडियम पर रेस्ट ऑफ मीडिया ने मैन ऑफ द मैच दिनेश वर्मा (दो विकेट व नाबाद 21 रन) की बदौलत फोटो जरनलिस्ट इलेवन को पांच विकेट से मात दी। इस जीत के साथ टाइम्स ऑफ इंडिया और रेस्ट ऑफ मीडिया ने सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया है।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर अमर उजाला के खिलाफ टाइम्स ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज राजीव श्रीवास्तव ने कप्तानी पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर 9 चौके व एक छक्के से 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ देते हए ऋषि सिंह सेंगर ने 21 रन बनाए।
इसके बाद सत्येंद्र मेहरोत्रा ने 27 गेंदों पर दो चौको से नाबाद 38 रन बनाए। अनीश ओबरॉय ने 13 रन का योगदान किया। अमर उजाला से राजीव आनंद ने दो जबकि सुमित सिंह और उदय प्रताप सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हए अमर उजाला निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 115 रन ही बना सका।
बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बीच छठें नम्बर पर अनुराग बाजपेयी ने 54 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 41 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अनुराग के अलावा अश्विनी और मयंक दीक्षित (13-13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
टाइम्स ऑफ इंडिया से सत्येंद्र मेहरोत्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में मात्र 4 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इश्तियाक अहमद ने तीन विकेट झटके। राजीव श्रीवास्तव को एक विकेट मिला। सत्येंद्र मेहरोत्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार खेल प्रमोटर आनंद किशोर पाण्डेय ने प्रदान किया।
चौक स्टेडियम पर खेले गये दूसरे मैच में रेस्ट ऑफ मीडिया ने फोटो जरनलिस्ट इलेवन को पांच विकेट से मात दी। फोटो जरनलिस्ट इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में 93 रन पर आल आउट हो गयी।
टीम से दीपक गुप्ता व अजय शर्मा ने 25-25 रन बनाये। रेस्ट ऑफ मीडिया से आकाश यादव ने तीन विकेट चटकाए। दिनेश वर्मा, आशू बाजपेयी व सुधीर तिवारी ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रेस्ट ऑफ मीडिया की टीम ने 12.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम की जीत में दिनेश वर्मा ने नाबाद 21 रन, अविनाश ने 19 व पवन ने 14 रन का योगदान किया। फोटो जरनलिस्ट इलेवन से जावेद मुस्तफा ने तीन विकेट चटकाए।