जुबिली न्यूज़ डेस्क
प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टाइम मैगज़ीन ने इस साल के लिए ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के अवार्ड की घोषणा कर दी है। दरअसल प्रत्येक वर्ष टाइम मैगज़ीन ये अवार्ड देती हैं साथ ही उनकी फोटो अपने कवर पेज पर भी छापती है। इस बार ये अवार्ड अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को मिला है।
टाइम्स मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ एडवर्ड फेलसेंथल ने कहा कि, ‘अमेरिका की कहानी बदलने और सहानुभूति की ताकत दिखाने के लिए जो बाइडन और कमला हैरिस को टाइम्स 2020 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना जाता है।”
फेलसेंथल ने कहा कि अभी शायद केवल अमेरिकी ही इस बात पर सहमत हैं कि देश का भविष्य दांव पर है, भले ही वे इसके बारे में असहमत हों कि आखिर क्यों। बाइडन ने कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति के पद के लिए आगे किया, जिनका जन्म भारतीय मां और जमैका के रहने वाले पिता ने किया है। यह दिखाता है कि अमेरिका जातीयताओं के मिश्रण की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि ‘फ्रैंक्लिन डी रूजवेल्ट के बाद से हर निर्वाचित राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के दौरान किसी न किसी वजह से पर्सन ऑफ द ईयर होता है। पहली बार हमने उपराष्ट्रपति को भी इस अवार्ड में शामिल किया है। टाइम के पर्सन ऑफ द ईयर के अन्य प्रतियोगियों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, डॉ. एंथोनी फौसी; और नस्लीय न्याय के लिए आंदोलन-BLM भी थे’।
Joe Biden and Kamala Harris are TIME’s 2020 Person of the Year #TIMEPOY https://t.co/o97QNlSBrl pic.twitter.com/KuoBoebBN4
— TIME (@TIME) December 11, 2020
इसके अलावा वीडियो कॉल सर्विस ज़ूम के सीईओ एरिक यूआन को बिजेनसपर्सन ऑफ़ द ईयर के खिताब दिया गया। कोरोना महामारी के दौर में ज़ूम के जरिए न सिर्फ ऑफिस का काम आसान हुआ बल्कि परिवार भी एक-दूसरे से जुड़े रहे।
गार्जियन ऑफ़ द ईयर के लिए एक्टिविस्ट Assa Traoré, Porche Bennett-Bey, रेशियल जस्टिस के ऑर्गेनाइजर, डॉक्टर फौसी और फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को चुना गया है।
ये भी पढ़े : तीसरी एनिवर्सरी पर अनुष्का ने विराट के लिए लिखा ये स्पेशल मेसेज
ये भी पढ़े : कृषि कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे किसान, पीएम मोदी ने की ये खास अपील
गौरतलब है कि टाइम ने इन अवार्ड्स की शुरुआत साल 1927 में की थी। शुरुआत में इनका नाम स्पेशली इन्फ़्लुएन्शल पर्सन ऑफ़ द ईयर था। वहीं बात करें पिछले साल की तो 16 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग पर्सन ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया था।
बता दें कि साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइम मैगजीन के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ खिताब के लिए ऑनलाइन रीडर्स पोल में जीत हासिल की थी। पीएम मोदी को बड़ी संख्या में भारतीयों ने भी वोट दिया था। उनका मुकाबला कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों सहित कई प्रमुख हस्तियों से था। हालांकि, बाद में टाइम मैगजीन ने डोनाल्ड ट्रंप को पर्सन ऑफ द ईयर चुन लिया था।