जुबिली न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर मतदाताओं के सबसे ज़्यादा नोटा बटन दबाने की ख़बर सामने आ रही है. दोपहर ढाई बजे तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक़, दो लाख से ज़्यादा मतदाताओं ने इस सीट पर नोटा बटन दबाया. इस सीट पर नोटा दूसरे नंबर पर है.
इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी को अब तक 11 लाख 83 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले हैं.शंकर लाल से पीछे बसपा उम्मीदवार संजय हैं. अब तक संजय को करीब 49 हज़ार वोट मिले हैं.
संजय बीजेपी उम्मीदवार शंकर से क़रीब 11 लाख वोटों से पीछे चल रहे हैं. इंदौर वही सीट है, जहां से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस से लिया था. इस फैसले के बाद अक्षय बम बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ दिखे थे. बाद में अक्षय बीजेपी में शामिल हो गए थे.