जुबिली न्यूज़ डेस्क
पिछले दिनों कैरी मिनाटी के आये वीडियो ने यूट्यूब में एक दिन देखें जाने वाले वीडियो में से कई वीडियो के रिकॉर्ड तोड़े पूरा मामला युवाओं के बीच इतना ट्रेंडिंग में आया कि हर युवा के जुबान पर यही मामला था।
यह भी पढ़ें : अब फेसबुक से व्यापारी बेच सकेंगे अपना सामान
आपको बता दे कि पिछले दिनों आमिर सिद्दीकी नाम के टिकटॉकर ने यूट्यूब वीडियो बनाने वाले पर कंटेंट चोरी व उनको मजाक में लपेटा यह मजाक तब और बढ़ गया जब यूट्यूबर कैरी मिनाटी ने टिक टॉक बनाने वालों को लेकर एक वीडियो जारी किया उस वीडियो को इतने लोंगो ने देखा कि यूट्यूब को उसे हटाना पड़ा।
ट्विटर की छिड़ी जंग में बाजी मारी यूट्यूबर ने
मामला अब यही नहीं रुका सोशल मीडिया की मार्केट में मेमे की बाढ़ आ गयी,ट्विटर में टिकटॉक को बैन करने की बात होने लगी वही लगभग पिछले दो दिनों में 24 मिलियन यूजर्स अपनी रेटिंग दे चुके है, ख़बर लिखे जाने तक टिक टॉक की रेटिंग 5 से 1.3 पहुँच चुकी है वहीं ट्विटर में यूट्यूब,स्कर्ट,और टिक टॉक ट्रेंडिंग में है।
यह भी पढ़ें : करोड़ों वेतनभोगियों की जिंदगी से जुड़ा बड़ा सवाल है ये
यह भी पढ़ें : मालिक के साथ शेरू भी हुआ क्वारंटाइन!