Monday - 28 October 2024 - 8:37 AM

योगी के बयान पर टिकैत का पलटवार, कहा-अब लखनऊ को दिल्ली…

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी में किसान अगर आते हैं तो उनका स्वागत है लेकिन लखनऊ को दिल्ली नहीं बनने दिया जायेगा।

योगी के इस बयान पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि अब योगी आदित्यनाथ का भी प्रमोशन होना चाहिए। टिकैत ने कहा कि अब लखनऊ को भी दिल्ली बनाया जाएगा।

पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में किसान नेता ने कहा, उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नहीं बन सकता क्या? सबको प्रमोशन चाहिए, फिर लखनऊ को दिल्ली क्यों नहीं बनाया जाए? हम तो चाहते हैं कि जो छोटा पुलिस वाला है वो दारोगा बन जाए। हम तो प्रमोशन देना चाहते हैं, प्रमोशन में रुकावट की क्या जरूरत है? हम तो लखनऊ को दिल्ली बनाना चाहते हैं उसका प्रमोशन करना चाहते हैं उसमें क्या दिक्कत है?

यह भी पढ़े :  राहुल के बाद अब कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट लॉक

यह भी पढ़े :   किन्नौर हादसा :भूस्खलन से अब तक 13 लोगों की मौत, जिंदगी बचाने की जंग जारी

यह भी पढ़े :  सदन में हंगामे पर भावुक हुए वेंकैया नायडू ने क्या कहा? 

किसान नेता टिकैत बार-बार सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार किसान बिल उनके पक्ष में नहीं करती, तब तक सभी किसान इस तरह से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

योगी सरकार की तरफ से अखबारों में दिए गए एक विज्ञापन पर तंज करते हुए टिकैत ने कहा कि सीएम योगी को तो हम गोल्ड मेडल देंगे।

इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने टिकैत को उत्तर प्रदेश सरकार का अखबार के फ्रंट पेज पर छपे विज्ञापन को दिखाते हुए सवाल पूछा कि, ‘योगी जी का यह विज्ञापन है जिसमें लिखा हुआ है कि भरपूर फसल, खुशहाल किसान। आप यह सब पढ़ते नहीं क्या?Ó कब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

यह भी पढ़े :  राहुल का आरोप, पहली बार राज्यसभा में सांसदों की हुई पिटाई

यह भी पढ़े :  यूपी के डिप्टी सीएम पर लगा फर्जी डिग्री का आरोप, जांच के आदेश 

यह भी पढ़े :   सिब्बल के बाद अब विपक्षी नेताओं को सोनिया खिलाएंगी खाना 

इस पर टिकैत ने कहा कि स्वर्ण पदक जीतेगी यह सरकार। दुनिया की पहली सरकार होगी जिसको स्वर्ण पदक दिया जाएगा। झूठ बोलने पर इनको हम स्वर्ण पदक देंगे।

पत्रकार ने टिकैत से सवाल पूछा कि योगी जी कह रहे हैं कि किसानों की तकदीर बदल गई है। इस सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि झूठ बोलने पर अगर कोई सरकार स्वर्ण पदक जीत रही है, तो वह बीजेपी की सरकार है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com