Saturday - 26 October 2024 - 11:20 AM

टीके पर तकरार : केंद्र और विपक्ष आमने- सामने

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। देश में वैक्सीन की कमी को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने- सामने आ गया हैं। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों ने केंद्र पर पर्याप्त वैक्सीन मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया। विपक्ष के आरोपों पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने पलटवार किया है।

संबित पात्रा ने कहा कि वैक्सीन पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। राहुल गांघी और केजरीवाल वैक्सीन पर झूठ बोल रहे हैं। पात्रा ने कहा कि लाइसेंस प्रक्रिया के तहत सभी देशों को टीका भेजा गया है। 14% वैक्सीन यूनाइटेड किंगडम को दिया गया है।

ये भी पढ़े:केरल सरकार ने पेश की ऐसी नजीर जिससे राज्यों को सीखना चाहिए

ये भी पढ़े: अब भारत में बनेगी इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी, मिली मंजूरी

वैक्सीन विदेश भेजने के आरोपों पर संबित पात्रा ने कहा कि अभी तक 6.68 करोड़ वैक्सीन की डोज़ अन्य देशों को भेजी गई हैं, इनमें से 1.07 करोड़ मदद के तौर पर दी गई हैं। पात्रा ने बताया कि सीमा सुरक्षित करने के लिए सात पड़ोसी देशों को भी 78.5 लाख टीके भेजे गए हैं। इसके अलावा 2 लाख डोज़ यूनाइटेड नेशन भेजे गए।

गौरतलब है कि 18 प्लस से ज्यादा के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, ऐसे में देश में वैक्सीन की भारी किल्लत हो गई है। दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक समेत देश के अन्य हिस्सों में टीकाकरण केंद्रों पर लंबी भीड़ लगी हुई है।

देश के कई राज्यों में वैक्सीन की भारी किल्लत हो गई है। लोगों का आरोप है कि वैक्सीन लेने के लिए उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, बावजूद इसके उन्हें वैक्सीन नहीं मिल पा रही है।

ये भी पढ़े:कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का दावा, भारत में गुज़र गया कोरोना का पीक मगर …

ये भी पढ़े: आजम खान की हालत नाजुक, अगले 72 घंटे क्रिटिकल

नड्डा ने सोनिया गांधी से की शिकायत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कोरोना महामारी के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के व्यवहार को लेकर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। पत्र में जेपी नड्डा ने कहा कि महामारी और संकट की इस घड़ी में कांग्रेस के व्यवहार से दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं हूं।

आपकी पार्टी के कुछ नेता लोगों की मदद करने में सराहनीय काम कर रहे हैं। पत्र में उन्होंने लिखा कि जब भारत कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ रहा है, ऐसे में कांग्रेस के नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं। लोगों में एक तरह से खौफ पैदा किया जा रहा है। कांग्रेसी नेता लोगों को गुमराह करना बंद करें।

सिसोदिया ने केंद्र पर साधा निशाना

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा दिल्ली सरकार ने 1.34 करोड़ कोरोना वैक्सीन की मांग की, लेकिन कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर वैक्सीन सप्लाई करने से इनकार कर दिया है।

सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार के हिसाब से राज्यों को कंपनियां वैक्सीन मुहैया करा रही है।  केंद्र पर तंज कसते हुए सिसोदिया ने इसे केंद्र का ‘वैक्सीन कुप्रबंधन’ करार दिया है।

ये भी पढ़े:उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले घटे, रिकवरी रेट बढ़ा

ये भी पढ़े: इशित्वा की डांस फिल्म ने मचाया धमाल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com