न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे आरपीएफ की टीम ने लखनऊ में गोमतीनगर के ग्रीनवुड अपार्टमेंट से एक ऐसे टिकट दलाल को दबोचा, जो टिफिन सर्विस की आड़ में टिकटों की दलाली कर रहा था। उसके पास से 20 टिकट व 47 फर्जी आईडी बरामद की गई हैं।
लखनऊ सिटी स्टेशन आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एमके खान की माने तो उपनिरीक्षक बीएन तिवारी के साथ ग्रीनवुड अपार्टमेंट में छापा मारा गया। फ्लैट नंबर एमएनएफ-709 में किराए पर रहने वाले अनिल दीपानी को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़े: बिना हाजिरी चलती थी ड्यूटी, अब ड्यूटी में अपनायी जाएगी नई तकनीक
अनिल घर पर ही ई-टिकट का कारोबार करता था और आईआरसीटीसी का एजेंट भी नहीं था। टिकट बनाने के लिए अनिल प्रतिबंधित एएनएमएस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता था। वह दो साल से इसमें लगा हुआ था। उसके पास से तत्काल के सात और जनरल के 13 टिकट मिले है। इसके अतिरिक्त 866 टिकटों का ब्यौरा मिला है।
ये भी पढ़े: 2 साल की मासूम के साथ पुजारी ने कर दिया गंदा काम
वह अब तक 18 लाख रुपये के टिकट बना चुका है। उसका लैपटॉप व अन्य सामान जब्त कर लिया गया। खास बात यह है कि वह मां रसोई नाम से मेस सेवा भी चला रहा था और जहां टिफिनों की सर्विस दे रहा था, उन्हीं को तत्काल टिकटों की दलाली करता था।