जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. शनिवार की शाम को पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफ़ान के बाद हुई तेज़ बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राज्य में कई जगह पेड़ उखड़ गए. नंदीग्राम में बिजली गिरने से एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई जबकि खड़गपुर में एक व्यक्ति पर बांस का गेट गिर जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में आंधी की वजह से पेड़ की एक बड़ी डाल टूटकर गिरी और उसकी चपेट में आने से 62 साल के एक व्यक्ति की जान चली गई.
पश्चिम बंगाल में तेज़ आंधी-पानी के बाद राज्य के लोगों को एक तरफ भीषण गर्मी से राहत मिली है तो इसके साथ ही कई घरों के चिराग गुल हुए हैं और कई जगहों पर भारी नुक्सान भी हुए हैं. बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है. पूर्व बर्धमान जिले में ट्रेन के तार पर पेड़ गिर जाने की वजह से रेल सेवायें भी प्रभावित हो गई हैं.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हलकी बारिश हुई. दुर्गापुर, आसनसोल, बर्धमान, मुर्शिदाबाद, बीरभूमि और बाकुंडा में तेज़ हवा के साथ बारिश हुई. दुर्गापुर में बारिश के साथ बर्फ भी गिरी. मौसम विभाग ने एलर्ट जारी किया है कि पश्चिम बंगाल में बारिश अभी जारी रहेगी. चक्रवात आने की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने को कहा है.
यह भी पढ़ें : गर्मी को लेकर मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी आपको डरा सकती है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर