लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विनीत सिंह (78) के आतिशी अर्धशतक की बदौलत अवीशा मेहता इलेवन ने द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मैच में कानपुर जेम्स को 2 विकेट से हराया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर कानपुर जेम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया। टीम ने दूसरे ओवर में 5 रन के कुल स्कोर पर शीर्ष दो विकेट गंवा दिए थे।
हालांकि मध्य क्रम में गुरबिंदर बाल ने 42 गेंदों पर 7 चौके व 3 छक्के से 66 रन और कामरान अली ने 38 गेंदों पर 10 चौके से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को संभाला। वहीं सलामी बल्लेबाज मनिंदर सिंह ने 25 रन जोड़े।
अवीशा मेहता इलेवन से शिव सिंह ने 3 जबकि अनिरूद्ध सिंह व धीरज सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए। अभिनेश यती को 1 विकेट मिले। जवाब में अवीशा मेहता इलेवन ने निर्धारित ओवर में 3 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज अमिताभ सिंह (18) के कुल स्कोर पर आउट हो गए। इसी स्कोर पर रोहित (0) भी अपना विकेट गंवा बैठे। इसी बीच कप्तान व दूसरे सलामी बल्लेबाज विनीत सिंह ने मात्र 39 गेंदों पर 7 चौके व 4 छक्के से तूफानी 78 रन बनाते हुए टीम की जीत की नींव रखी।
वहीं विकेटों के पतझड़ के बीच अब्दुल रहमान ने 14, धीरज सिंह ने 13, उदय सिंह ने 38 व जयदेव बिष्ट ने नाबाद 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। कानपुर जेम्स से अंकुर पाण्डेय को 3, मो.सैफ अहसन व राहुल गांधी को 2-2 जबकि मनिंदर सिंह को 1 विकेट मिले।