जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता मिली है. यहां के रायपुर थाना इलाके से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गाँजे की तस्करी में शामिल 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को 28 किलो गांजा बरामद हुआ है. ये महिला तस्कर बिहार से गांजा लेकर रायपुर थाना क्षेत्र के जंगल के रास्ते से जा रही थीं. वहीं इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी चिंता जताई है.
अखिलेश यादव ने जताई चिंता
सोनभद्र में गांजा सप्लाई में महिलाओं के शामिल होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चिंता जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “एक तरफ़ तो गांजे की तस्करी, वो भी महिलाओं का इस्तेमाल करके, ये बेहद घातक है. इससे समाज में अपराधीकरण को बढ़ावा मिलता है.”
यूपी का सोनभद्र जिला बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाओं से जुड़ा है, जिसका फ़ायदा अक्सर नशे का कारोबार करने वाले उठाते हैं. रायपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं जंगलों से गांजा तस्करी कर निकलने की फ़िराक़ है. ख़बर मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और इलाक़े की घेराबंदी की, जिसके बाद पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.
तीनों महिलाओं से पूछताछ जारी
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोपनीय सूचना पर रायपुर थाना क्षेत्र मे जंगल के रास्ते गांजा ले जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने जब संदिग्ध 3 महिलाओं की जांच की जो उनके पास 28 किलो गांजा बरामद हुआ. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है. उनके साथ और कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है.