जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसा डिप्टी कलेक्टर भी है जिसके जीवन पर फिल्म बनाई गई है. त्वमेव सर्वम नाम से बनी इस फिल्म का भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हाल में प्रीव्यू भी कर लिया गया. फिल्म के प्रीव्यू को मध्य प्रदेश के तीन मंत्रियों ने देखा. उन्हें फिल्म पसंद भी आई है.
दरअसल डॉ. जीवन एस. रजक नाम के डिप्टी कलेक्टर एक ऐसे गरीब परिवार से उठकर आये हैं कि उनके खानदान में किसी ने सपने में भी डिप्टी कलेक्टर की नौकरी के बारे में नहीं सोचा होगा. उनके पिता ने सिर्फ यह सपना देखा था कि उनका बेटा इतना पढ़ जाए कि उसे सरकारी नौकरी मिल जाए.
परिवार में सीमित संसाधनों के बावजूद जीवन ने खूब मेहनत से पढ़ाई की. उसे सरकारी नौकरियां भी खूब मिलीं. एक के बाद एक उसे 15 सरकारी नौकरियां मिलीं लेकिन वह सभी को छोड़ता गया क्योंकि उसे तो ऐसी नौकरी चाहिए थी जिसमें वह ज़रूरतमंदों की मदद कर सके. 15 नौकरियां छोड़ने के बाद जीवन का ख़्वाब सच हो गया और वह डिप्टी कलेक्टर बन गए.
जीवन मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के अमरावद नाम के गाँव में स्वर्गीय मूलचंद रजक के घर में पैदा हुए थे. पिता ने उन्हें पढ़ाने के लिए हर जतन किया और यही सपना देखा कि उनका बेटा सरकारी नौकरी हासिल कर ले. बेटे ने भी खूब पढ़ाई की. किस्मत में सरकारी नौकरियां भी खूब आईं लेकिन उनका सपना तो ऐसी सरकारी नौकरी का था जिसमें वह ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें.
जीवन को दर्द इस बात का ज्यादा था कि उनके पिता ने उन्हें पढ़ाने में अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया और उनके चार भाई तथा दो बहनें पढ़ाई नहीं कर पाए. पीसीएस क्लियर कर जब जीवन एस. रजक डिप्टी कलेक्टर बने तो रामपाल सिंह पठारिया को उनके बारे में विस्तार से जानकारी मिली. वह जीवन रजक से मिलने पहुंचे और यं पर फिल्म बनाने का फैसला किया. जीवन के पिता की भूमिका मंझे हुए कलाकार संजय मिश्रा ने निभाई है. जीवन रजक के रूप में विक्रम सिंह पर्दे पर नज़र आयेंगे. फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी. इस फिल का प्रीव्यू देखने के लिए मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और तुलसी सिलावट भी पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें : अखिलेश के इस्तीफे के बाद डिम्पल पर है आज़मगढ़ की नज़र
यह भी पढ़ें : सगाई से पहले दुल्हन प्रेमी के साथ हो गई फरार तो दूल्हा ने उठाया यह कदम
यह भी पढ़ें : बिहार में भगवत गीता को लेकर खिंची तलवारें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…