Saturday - 16 November 2024 - 10:02 PM

बुलंदशहर के पूर्व डीएम अभय सिंह सहित तीन आईएएस अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त

न्यूज़ डेस्क

यूपी में चर्चित खनन घोटाले की जांच में तीन आईएएस अफसरों पर गाज गिरती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने अपनी जांच में आईएएस अभय सिंह, विवेक कुमार और डीएस उपाध्याय को प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गये है। इसकी गोपनीय रिपोर्ट सीबीआई ने शासन को भेज दिया है।

तीनों आईएएस अफसर फ़िलहाल अभी प्रतीक्षारत है। बीते 10 जुलाई को सीबीआई ने अवैध खनन के मामले में तीनो अफसरों के यहां छापेमारी की थी। इसके बाद से ही प्रशासन ने उनको पदों से हटा दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई द्वारा गोपनीय रिपोर्ट मिलने के बाद तीनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

सीबीआई के छापेमारी के दौरान अभय बुलंदशहर के डीएम, विवेक कुमार कौशल विकास विकास मिशन के प्रबंध निदेशक और डीएस उपाध्याय आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे।

बरामद हुए 47 लाख रुपए 

बता दें इससे पहले 10 जुलाई को सीबीआई की टीम ने बुलंदशहर, लखनऊ, फतेहपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, नोएडा, देवरिया सहित प्रदेश के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह के घर से 47 लाख रुपए कैश बरामद हुआ था। जबकि आजमगढ़ के सीडीओ डीएस उपाध्याय के घर से 10 लाख रुपए कैश बरामद हुए थे।

इसके अलावा सीबीआई ने लखनऊ में कौशल विकास निगम के एमडी विवेक कुमार के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे। सीबीआई के अनुसार अभय सिंह और डीएस उपाध्याय घरों से जो नकदी बरामद हुई थी उसके बारे में अफसर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं। जबकि विवेक कुमार के जवाब से भी सीबीआई संतुष्ट नहीं हो पाई थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com