जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। तीन तलाक को लेकर केंद्र सरकार द्वारा कड़ा कानून लागू किए जाने के बाद यूपी से लगातार तीन तलाक की घटनाओं के नए- नए मामले सामने आ रहे हैं।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ स्तिथ सरूरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने दूसरी शादी रचाने के लिए पांच बच्चों की मां अपनी पहली पत्नी को महिला थाने के सामने ही तीन तलाक दे डाले। गुरुवार को पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मुंडाली निवासी आयशा के अनुसार उसका निकाह लगभग 15 साल पहले सरूरपुर थाना क्षेत्र के हर्रा निवासी इमरान के साथ हुआ था। आयशा ने बताया कि वर्तमान समय में उनके पांच बच्चे हैं। महिला का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसका पति इमरान और ससुर यूनुस पिछले कई सालों से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं।
विरोध करने पर इमरान संजीदा नाम की एक महिला से दूसरी शादी करने की बात कहता था। जिसके चलते आयशा ने कुछ समय पहले महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि इमरान ने उसके चारों बच्चों को छीन कर उसे घर से निकाल दिया।
इसके बाद बीती 25 अगस्त को जब वह महिला थाने से वापस लौट रही थी तो थाने के सामने ही इमरान ने उसे तीन तलाक दे दिए। पीड़िता ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से मामले की शिकायत करते हुए आरोपी शौहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।