जुबिली न्यूज डेस्क
बेंगलुरू: कर्नाटक में कांग्रेस नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के डिनर पर राज्य की राजनीति गरमा गई है। डीके शिवकुमार द्वारा आयोजित डिनर में भाग लेने पर बीजेपी के दो विधायकों और एक विधान परिषद् के सदस्य की मौजूदगी सामने आई है। इसके बाद कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष के बी वाई विजयेंद्र ने विधायकों को नोटिस जारी करने की बाद कही है। विजयेंद्र ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है।
यह मामला हमारी जानकारी में आया है। हम डिनर में गए विधायकों से जवाब मांगेंगे। विजयेंद्र ने यह भी कहा कि डीके शिवकुमार कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (KPCC) के भी अध्यक्ष हैं। वे अक्सर बीजेपी विधायकों के संपर्क में होने की बात करते थे। डीके शिवकुमार की तरफ से यह डिनर बेलगावी में रखा गया था। बीजेपी ने जिन विधायकों के डिनर में जाने की बात कही जा रही है उनमें एस टी सोमशेखर और शिवराम हेब्बर के अलावा, एमएलसी एच विश्वनाथ शामिल हैं।
दो विधायक और एक MLC ने किया डिनर
डिनर में बीजेपी विधायकों की मौजूदगी पर जहां एक तरफ राज्य की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी ने इस गंभीर मामला करार दिया है, तो वहीं दूसरी आरे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने स्पष्ट किया है कि सोमशेखर और हेब्बार सीएलपी बैठक में शामिल नहीं हुए थे। मैंने अन्य दलों के लोगों के लिए अलग से डिनर रखा था। इसमें सोमशेखर, हेब्बर और विश्वनाथ जैसे दस लोग दूसरे दलों से आए थे। सोमशेखर और हेब्बार पहले 2019 तक कांग्रेस थे। इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए और बाद में बीएस येदियुरप्पा और बसवराज बोम्मई की सरकारों में मंत्री पद पर रहे थे।
प्रदेश अध्यक्ष बोले-गंभीर मामला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने बेलगावी के विधायक दल की बैठक रखी थी। इसके बाद डिनर रखा गया था। बीजेपी के विधायकों पर इसी डिनर में जाने को लेकर पार्टी अध्यक्ष विजयेंद्र ने चिंता व्यक्त करते हुए नोटिस की बात कही है, हालांकि कर्नाटक में विपक्ष के नेता आर अशोक ने इस मामले में अपनी अलग राय रखी। उन्होंने कहा कि सोमशेखर ने मुझे बताया कि उन्हें रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया था। इसीलिए वह वहां गए थे। उन्होंने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन नहीं किया है। आर अशोक ने कहा कि सोमशेखर ने उसी शाम बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में सक्रिय रूप से भाग लिया था।
ये भी पढ़ें-संसद में सेंध: ‘मास्टरमाइंड’ ललित का बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा
क्या था बैठक का एजेंडा?
कांग्रेस पार्टी राज्य में अपनी गारंटियों को लागू करने के बाद पोल गारंटी कार्यक्रम हर जिले में आयोजित करने का कार्यक्रम बना रही है। कांग्रेस विधायक की बैठक में विधायकों को आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर तैयार रहने की सलाह दी गई। सीएलपी की बैठक में विधायकों ने अगले वित्तीय वर्ष में प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र को 25 करोड़ रुपये के विशेष अनुदान का आश्वासन देने के लिए सीएम सिद्धारमैया को धन्यवाद दिया। कांग्रेस ने इसी साल हुए विधानसभा चुनावों में 135 सीटें जीती थीं, हालांकि इसके बाद हुए डिनर में बीजेपी विधायकों की मौजूदगी से राजनीति गरमा गई है।