जुबिली न्यूज डेस्क
राजस्थान के बहरोड़ ज़िले के कोटपुतली में साढ़े तीन साल की एक बच्ची 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. उसे बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है.
ये बच्ची अपने खेतों में खेलते वक्त बोरवेल में गिर गई थी. बच्ची की मां धोली देवी ने पीटीआई से कहा, “मैं सरकार से अपील करती हूं कि मेरी बच्ची को बचा लें.”
एएनआई से बातचीत में कोटपुतली के एसडीएम ब्रजेश चौधरी ने कहा, “कोटपुतली तहसील के कीरतपुर गांव में एक साढ़े तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई है. प्रशासन और मेडिकल टीम यहां पहुंच गए हैं. ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है. बचाव अभियान जारी है.”