बाराबंकी में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म मामला
बाराबंकी। घुंघटेर के एक गांव में छह साल की बालिका के साथ गांव के ही चौदह वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता के परिवारीजनों को प्रधान व आरोपी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराने की बात पर जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद पीड़ित परिवार कई दिनों तक घर में ही कैद रहा। दो फरवरी को हुई इस घटना के बाद पीड़ित की मां ने एसपी से शिकायत की। इसके बाद एसपी के आदेश पर आरोपी, उसके पिता और ग्राम प्रधान के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।
पुलिस के मुताबिक घुंघटेर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छह वर्षीय बालिका दो फरवरी को अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव के ही रहने वाले चौदह वर्षीय किशोर ने उसे टॉफी दिलाने के बहाने अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया।
बालिका के वापस आने पर उसकी हालत देख जब मां को इस बारे में पता लगा तो पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने पीड़िता की मां पर दबाव बनाया कि वह मुकदमा दर्ज न कराए जबकि आरोपी के पिता ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
इस बीच मामले की जानकारी जब एसपी डॉ. सतीश कुमार को हुई तो उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। एएसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि आरोपी भी नाबालिग है। पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।