जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई को एक बार फिर से दहलाने की साजिश की जा रही है।मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को 26/11 जैसे हमले की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने ट्रैफिक कंट्रोल के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा है, जिसमें बताया है कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला किए जाने की आशंका है। फिलहाल पुलिस मामला की जांच कर रही है। साथ ही दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है।
जानें क्या लिखा है मैसेज में..
जी मुबारक हो, मुंबई में हमला होने वाला है. ये हमला 26/11 की नई ताजी याद दिलाएगा. इसमें 7 मोबाइल नंबर भी शेयर किए गए हैं. इसके आगे लिखा है कि मुंबई को उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं. मैसेज में लिखा है कि यूपी एटीएस मुंबई को उड़वाना चाहती है. इसमें कुछ इंडियन मेरे साथ हैं. मैसेज में इनमें से कुछ के नाम भी शेयर किए गए हैं.
मैसेज में इस आतंकी का जिक्र
मैसेज में लिखा है कि मेरा एड्रेस यहां का शो करेगा, लेकिन मुंबई में धमाका होगा. हम लोगों का कोई ठिकाना नहीं होता. लोकेशन आपको आउट ऑफ कंट्री ट्रेस होगी. इसके साथ इसमें उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर का भी जिक्र किया गया है, जिसमें सर तन से जुदा वाली बात कही गई है. इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला और अमेरिका के हमले का भी जिक्र किया गया है। इसमें अजमल कसाब के बारे में भी कुछ लिखा गया है।
ये भी पढ़ें-मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसा, दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
26 नवंबर 2008 को मुंबई हमला
गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्री मार्ग से मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने कई स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों की मौत हो गई थी। अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था, जिसे 2012 में फांसी दे दी गई थी। एक ऐसा हादसा जो आज भी मुंबई के लोगों का रुह कपा देता है।
ये भी पढ़ें-एशिया कप 2022 : यहां देखें-FULL डिटेल