जुबिली न्यूज डेस्क
देश के प्रसिद्ध यूट्यूबर सौरव जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी मिली है। गैंग की तरफ जोशी को चिट्ठी भेजकर दो करोड़ रुपये की डिमांड की गई है। रंगदारी ना देने पर सौरव जोशी के परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हल्द्वानी के ओलिविया रामपुर निवासी यूट्यूबर सौरव जोशी ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है। इसमें मुझे और परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र लिखने वाले बिश्नोई गैंग की इंस्टाग्राम आईडी भी लिखी है- karanbishnoi5672। पत्र के अंत में जय महाकाल भी लिखा हुआ है।
पत्र में क्या लिखा है, जानिए
पत्र में लिखा है- ‘नमस्ते सौरव जोशी, मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करन बिश्नोई हूं। हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप यह पैसा नहीं देते हैं तो आपको या परिवार के किसी भी सदस्य को जान से मारने का आदेश दिया गया है। हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेंगे। इसके बाद भी आपका जवाब नहीं आता है तो आपके परिवार का एक सदस्य कम हो जाएगा।’
पत्र में आगे लिखा है- ‘ अगर आपने पुलिस में जाने का प्रयास किया या फिर किसी अन्य को धमकी के बारे में बताने का प्रयास किया तो अंजाम भुगतना पड़ जाएगा। हम दुआ करेंगे कि आप सही फैसला लें क्योंकि एक भी गलत कदम आपके परिवार के किसी भी सदस्य की जान ले सकता है यदि आपको हमसे बात करनी हो तो हम आपको हमारा इंस्टाग्राम आईडी दे रहे हैं जिसे हमारी गैंग ऑपरेट करती है