जुबिली न्यूज डेस्क
जम्मू और कश्मीर में आने वाले समय में जिला पंचायत के चुनाव होने जा रहे हैं. कश्मीर में अमन और चैन स्थापित करने और आतंकियों व दहशतगर्दों से निटपने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैदी हैं. कश्मीर में लोगों के बसने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोत्साहित करने का काम भी किया जा रहा है. इस तरह की खबरों के बीच आतंकी संगठनों की ओर से लोगों को डराने और धमकाने जैसे वीडियो भी जारी किए जा रहे हैं.
लोगों को जान से मारने की धमकी
बता दे कि आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने उन लोगों को जान से मारने की धमकी दी है जो लोग कश्मीर में डोमिसाइल हासिल करेंगे. वीडियो में एक आतंकी अपना नाम मुफ्ती अल्ताफ हुसैन कासमी बता रहा है. वो वीडियो में कह रहा है कि भारत कश्मीर में हिंदू लोगों को बसाना चाहता है.
ये भी पढ़ें-Video : नीतीश कुमार ने बताया 2024 में क्या होगी रणनीति?
जमीन खरीदने पर मारने की दमकी
वीडियो में उसने उन लोगों को भी जान से मारने की दमकी दी है जो लोग कश्मीर में जमीन खरीदेंगे और कश्मीरी लोगों को धमकी दी है कि अगर कोई कश्मीरी बाहर के आदमी को जमीन बेचेगा उसको भी मार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-उमराह करने के बाद शाहरुख ने अब मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई