जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में शनिवार की सुबह एक बार फिर हडक़ंप मच गया क्योंकि स्कूलों को धमकी भरा ईमेल पहुंचा है।धमकी वाले ईमेल की जानकारी दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को स्कूल प्रबंधन ने फ़ौरन दी।
#WATCH | Delhi: Visuals from outside of DPS RK Puram – one of the schools that receive bomb threats, via e-mail, today morning pic.twitter.com/UrOddv8JnC
— ANI (@ANI) December 14, 2024
पुलिस की टीमों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक की जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। स्कूल मैनेजमेंट ने दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को सुबह 6.00 बजे इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल की टुकड़ियां स्कूल कैंपस में पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। इससे पहले सोमवार को भी इसी तरह का ईमेल आया था। इस ईमेल के माध्यम से कहा गया था कि स्कूल कैंपस में कई बम प्लांट किए गए हैं।
सभी स्कूलों को एक साथ अटैच कर Scottielanza@gmail.com आईडी से मेल किया गया था. मेल में लिखा है, “स्कूल की बिल्डिंग में बम प्लांट किए गए हैं। बम बहुत छोटे हैं. धमाके से बहुत लोग घायल हो सकते हैं। मेल भेजने वाले ने 30 हजार डॉलर की मांग भी की है।
सोमवार को स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया. सुबह मेल चेक करने पर स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. स्कूल के आईडी पर मेल रात 11:38 बजे भेजा गया था। धमकी भरा मेल मिलने के बाद ज्यादातर स्कूलों ने बच्चों को घर भेज दिया।
बम बहुत छोटे हैं जिन्हें छुपा कर रखा गया है। इसके धमाके से बहुत लोग घायल हो सकते हैं। इसके साथ ही 30 हजार डॉलर फिरौती की डिमांड भी की गई है। ईमेल के माध्यम संदेश में लिखा था कि स्कूलों में कई बम प्लांट किए गए हैं, जिन्हें लेड अजाइड के जरिए तैयार किया जाता है।
यह केवल बड़े धमाकों के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। बमों को अच्छी तरह से छुपाया गया है, ये आसानी से नहीं मिलेंगे।मेल में यह भी लिखा था, कि इन धमाकों से इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन विस्फोट से कई लोग घायल जरूर हो जाएंगे।
तुम सब इसी लायक हो. अगर मुझे 30 हजार डॉलर नहीं मिले, तो विस्फोट होना तय है। जीडी गोयनका में पढऩे वाले एक बच्चे के पिता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 7.30 बजे अपने बच्चे को स्कूल ड्रॉप किया था।