जुबिली स्पेशल डेस्क
कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को दो दिन पहले झारखंड के पलामू में पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था। अब उसकी मौत को लेकर बदला लेने की धमकी दी जा रही है।
दरअसल, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें वह अमन साहू के एनकाउंटर का बदला लेने की बात कर रहा है।
सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में अनमोल बिश्नोई ने लिखा, “दो दिन पहले अमन साहू का पुलिस एनकाउंटर हुआ। यह हमारा भाई था और हम अपने भाई अमन साहू की लड़ाई लड़ेंगे।”
इस पोस्ट के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।