जुबिली न्यूज़ डेस्क
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए तैयारियां जोरो पर हैं। आधे से ज्यादा तैयारियां पूरी हो चुकी है। भूमि पूजन के लिए आने वाले मेहमानों को शाम तक अयोध्या पहुंचना है। आज शाम यानी मंगलवार शाम के बाद यहां की सीमाएं सील कर दी जायेंगी।
इस बीच बताया जा रहा है कि मुहूर्त बताने वाले पुजारी को कर्नाटक के बेलगावी में धमकी मिली है। इस मामलें में बेलागवी के तिलकवाड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुजारी विजयेंद्र ने बताया कि ‘धमकी देने वाले ने फोन पर कहा कि आपने मुहूर्त की तारीख क्यों बताई? इसमें शामिल क्यों हो रहे हैं?इस पर पुजारी ने कहा कि आयोजकों ने मुझसे भूमि पूजन की तारीख बताने के लिए आग्रह किया था और मैंने इसका पालन किया। फ़िलहाल धमकी देने वाले ने अपना नाम नहीं बताया। इससे पहले भी कई बार फोन आ चुके हैं लेकिन मैंने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया।’
धमकी भरे फोन के बाद अब बेलगावी के शास्त्री नगर में पुजारी के आवास पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि कॉल करने वालों ने कथित तौर पर विद्वान को मुहूर्त की बात को वापस लेने की भी धमकी दी थी जो उन्होंने समारोह के लिए तय किया था।
ये भी पढ़े : कोरोना की चपेट में राजनीतिक हस्तियां भी, देखें कौन-कौन पॉजिटिव
ये भी पढ़े : दिल्ली दंगा: चौंकाने वाले ताहिर हुसैन के कबूलनामे
गौरतलब है कि विजयेंद्र पिछले कई सालों से राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं। इस साल फरवरी में आयोजकों ने मुहूर्त निकालने के लिए उनसे संपर्क किया था। इसके बाद उन्होंने चार तारीख 29 जुलाई, 31 जुलाई, 1 अगस्त और 5 अगस्त बताई थी। ये सभी तारीख हिंदुओं के पवित्र महीने सावन में पड़ती हैं। हालांकि कोरोना महामारी के चलते विजयेंद्र भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।