जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में दूसरी बार बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है. सरकार का गठन अभी नहीं हुआ है. 25 मार्च को नयी सरकार शपथ ग्रहण करेगी लेकिन बीजेपी के एक बड़बोले विधायक ने पार्टी की छवि को धूमिल करना शुरू कर दिया है. बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट से पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे दिनेश रावत ने कहा है कि जिसने हमको वोट नहीं दिया है वह हमारे पास कोई काम लेकर न आये. विपक्ष का काम करना हमने नहीं सीखा है.
होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नव निर्वाचित विधायक दिनेश रावत ने साफ़ तौर पर कहा कि हम विपक्ष का काम नहीं करते. हमें जिसने वोट दिया है हम उसी का काम करेंगे. जिसने हमें वोट नहीं दिया है वह अगर 2024 में लोकसभा चुनाव में मोदी जी की सरकार बनवाने में मदद करेंगे तो हम उनका कम करेंगे.
दिनेश रावत ने कहा कि विरोधियों का कम करना और विरोधियों का सम्मान करना हमने नहीं सीखा है. समाजवादी पार्टी के राम मगन को 25 हज़ार 691 वोटों से हराकर विधायक बने दिनेश रावत ने जिस घमंड भरी भाषा का इस्तेमाल किया उसका वीडियो वायरल हो रहा है. तमाम लोग सोशल मीडिया पर वह वीडियो शेयर कर विधायक की निंदा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पुष्कर सिंह धामी ही होंगे उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
यह भी पढ़ें : राजभर ने कहा लोकसभा चुनाव भी सपा के साथ लडूंगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते