Sunday - 27 October 2024 - 11:50 PM

दूसरों पर आरोप लगाने वाले स्वयं ‘संघीकेट’ से संचालित : अखिलेश

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘दूसरों पर सिंडीकेट से संचालित होने का आरोप लगाने वाले लोग वास्तव में स्वयं ‘संघीकेट’ से संचालित हैं।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके 20 समर्थकों के खिलाफ पत्रकारों की कथित पिटाई के मामले में शुक्रवार को आधी रात के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद मुरादाबाद के सपा जिलाध्यक्ष ने भी दो पत्रकारों के खिलाफ साजिश रचने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कराया।

ये भी पढ़े:EC का फैसला- ममता बनर्जी पर हुआ ‘हमला’ साजिश नहीं है

ये भी पढ़े: राधे का बाद अब अक्षय की इस फिल्म की रिलीज डेट आई सामने

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘आज जिस प्रकार संविधान पर हमले हो रहे हैं, नेताओं पर झूठे मुकदमों व जांच एजेंसियों के छापे के बाद अब शारीरिक हमले तक हो रहे हैं, वो भाजपा की हिंसक राजनीतिक सोच का कुपरिणाम है।’

उन्होंने कहा, ‘दूसरों पर सिंडीकेट से संचालित होने का आरोप लगाने वाले लोग वास्तव में स्वयं ‘संघीकेट’ से संचालित हैं।’ प्राथमिकी दर्ज किये जाने की बात शनिवार को सार्वजनिक होते ही सपा अध्यक्ष यादव ने भाजपा सरकार पर आक्रोश जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने मेरे खिलाफ जो प्राथमिकी लिखवाई है, जनहित में उसकी प्रति प्रदेश के हर नागरिक के सूचनार्थ यहां प्रकाशित कर रहे हैं। अगर आवश्यकता पड़ी तो राजधानी लखनऊ में होर्डिंग भी लगवा देंगे। यह प्राथमिकी हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है।’

अखिलेश यादव ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘कासगंज में सपा और महान दल की संयुक्त किसान महापंचायत में उमड़े अपार जनसमर्थन ने दिखा गया है कि उत्तर प्रदेश में सपा के नेतृत्व में परिवर्तन की आंधी चलेगी। किसान-मजदूर, दलित, गरीब, महिला, युवा व कारोबार विरोधी भाजपा अब गयी।’

अखिलेश ने कहा, ‘ किसान राजनीतिक खेत से भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। बदायूं में सपा के समय बनना शुरू हुये मेडिकल कॉलेज का काम भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया। भाजपा के लिए सिर्फ़ चुनाव जीतना मुद्दा रहता है, जन स्वास्थ्य या चिकित्सा नहीं।’

ये भी पढ़े:डंके की चोट पर : क्या काशी मथुरा के लिए फिर क़ानून के कत्ल की तैयारी है

ये भी पढ़े: थोपी गई व्यवस्था सहने की मजबूरी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com