जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. अगर आपको बर्गर पसंद हो तो आप उसके लिए कितना पैसा खर्च कर सकते हैं. बर्गर किसी ख़ास दुकान का पसंद हो और वह दुकान घर से बहुत दूर हो तो आप क्या करेंगे. यह सवाल आपसे इसलिए पूछा क्योंकि यहां आपको एक रशियन अरबपति विक्टर मार्टिनोव के बारे में बताने जा रहे हैं.
विक्टर को जिस दुकान का बर्गर पसंद था वह घर से साढ़े चार सौ किलोमीटर दूर थी. अचानक उसे बर्गर की तलब लगी तो उसने उसे हर हाल में हासिल करने का फैसला किया. उसने जो कदम उठाया उसके ज़रिये उसे बर्गर हासिल भी हो गया लेकिन इसके लिए उसे करीब दो लाख रुपये खर्च करने पड़े.
हुआ यूं कि 33 साल के विक्टर मार्टिनोव अपनी गर्लफ्रेंड क्रीमिया के साथ छुट्टियां मना रहे थे. वहां जो खाना मिल रहा था उसे खाते-खाते ऊब चुके विक्टर को अचानक बर्गर खाने की इच्छा हुई. उन्होंने पता किया तो मैकडोनाल्ड्स का सबसे करीबी आउटलेट्स वहां से करीब साढ़े चार सौ किलोमीटर दूर था.
यह भी पढ़ें : ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव : BJP को फायदा, TRS को नुकसान, AIMIM जस की तस
यह भी पढ़ें : दिल्ली जा रहे किसानों को यहां मिल रहा मुफ्त डीज़ल
यह भी पढ़ें : हारने लगे चुनाव तो पुलिस अधिकारी की कर दी पिटाई
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है
विक्टर ने वहां जाने के लिए तत्काल हेलीकॉप्टर बुक कराया. इसके लिए उन्होंने दो लाख रुपये का भुगतान किया. मैक्डोनाल्ड पहुँचने के बाद वहां से विक्टर ने बर्गर और मिल्कशेक आर्डर किया. इसके लिए उन्होंने करीब साढ़े तीन हज़ार रुपये का भुगतान किया.
एक बर्गर के लिए दो लाख रुपये फूंक देने वाला यह नौजवान एक हैलीकाप्टर बेचने वाली कम्पनी में सीईओ हैं.