जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका की गोसियामी धमारा सिटहोल ने एक ऐसा विश्व रिकार्ड बनाया है जिसे तोड़ना आसान काम नहीं होगा. यह ऐसा रिकार्ड है जिसे तोड़ने के लिए किसी भी तरह की कोशिश और प्लानिंग से काम नहीं चलेगा. यह विश्व रिकार्ड तभी टूटेगा जब ईश्वर चाहेगा. इस महिला ने एक साथ दस बच्चो को जन्म देकर यह विश्व रिकार्ड बनाया है.
गोसियामी धमारा सिटहोल 37 साल की हैं. प्रेगनेंसी के दौरान वह जिस डॉक्टर को दिखा रही थीं उन्होंने बताया था कि आपको बहुत सावधान रहने की ज़रूरत है क्योंकि आपके पेट में छह बच्चे हो सकते हैं. वह सात जून को ऑपरेशन टेबल पर पहुँचीं तो जांच के बाद डॉक्टरों ने कहा कि छह से आठ बच्चे हो सकते हैं लेकिन जब ऑपरेशन हुआ तो अचानक से विश्व रिकार्ड बन गया क्योंकि गोसियामी धमारा सिटहोल ने दस बच्चो को जन्म दिया था.
गोसियामी प्रेगनेंसी के दौरान काफी दर्द से गुजरीं. डॉक्टरों ने उन्हें छह बच्चे बताकर काफी सावधान रहने को कहा था. वह सावधान तो खूब रहती थीं लेकिन इस दौरान उन्हें काफी दर्द से गुजरना पड़ा. वह बताती हैं कि उनके दिमाग में हमेशा यही बात चलती रहती थी कि पेट में बच्चे चाहे जितने हों लेकिन सभी को स्वस्थ होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ मेदांता में भर्ती
यह भी पढ़ें : ज़ब्त की गई माफिया मुख्तार अंसारी की 24 करोड़ की ज़मीन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नदियों में लाशें नहीं हमारी गैरत बही है
सभी बच्चे स्वस्थ हैं. डॉक्टरों की देखरेख में हैं. गोसियामी धमारा सिटहोल से पहले यह रिकार्ड मोरक्को की महिला हलीमा के नाम था. हलीमा ने एक साथ नौ बच्चो को जन्म दिया था.