Tuesday - 29 October 2024 - 6:33 PM

महिला IPL में ये होगा UP Warriors Full Squad

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। महिला आईपीएल के पहले सीजन की नीलामी कल रात को खत्म हो गई है। ऐसे में अब देखना रोचक होगा कि कौन सी टीम में कौन सा खिलाड़ी शामिल हुआ है।

बात अगर यूपी वॉरियर्स फ्रेंचाइजी की जाये तो ये टीम भी काफी मजबूत लग रही है। टीम की कमान दीप्ति शर्मा के हाथों में होगी जबकि वो टीम में सबसे महंगी खिलाड़ी के तौर पर शामिल की गई है।

यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें अपने पाले में किया है। ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी ओपनर एलिसा हिली (70 लाख) को बतौर सलामी बल्लेबाज मैच में उतारा जा सकता है।

ये भी इस्तेफाक है कि ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ खिलाड़ी कम दामों में यूपी की टीम में शामिल हो गया है। वहीं तहिला मैक्ग्रा भी टीम में मौजूद है और वो बतौर कप्तान भी टीम के लिए फिट है।

यूपी वॉरियर की टीम

सोफी एक्‍लीस्‍टन (INR 1.8 करोड़), दीप्ति शर्मा (INR 2.6 करोड़), ताहिला मैक्‍ग्रा (INR 1.4 करोड़), शबनम इस्‍माइल (INR 1 करोड़), एलिसा हिली (INR 70 लाख), अंजलि शर्वनी, (INR 55 लाख), राजेश्‍वरी गायकवाड़ (INR 40 लाख), पार्शवी चोपड़ा (INR 10 लाख), श्‍वेता सहरावत (INR 40 लाख), एस यशसरी (INR 10 लाख), किरन नवगिरा (INR 30 लाख), ग्रेस हैरिस (INR 75 लाख), देविका वैद (INR 1.4 करोड़), लॉरेन बेल (INR 30 लाख),लक्ष्‍मी यादव (INR 10 लाख), सिमरन शेख (INR 10 लाख)

जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित नीलामी में मुंबई इंडियन्स ने 50 लाख की बोली सेे नीलामी की शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उनको आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया।

इस नीलामी में उत्तर प्रदेश के 17 खिलाड़ी शामिल थे लेकिन अब मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ दो खिलाड़ी यूपी के बिक सके।

उनमें पार्शवी चोपड़ा को यूपी वारियर्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा हैं। सोनम यादव को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख में खरीदा गया, हालांकि दो और खिलाड़ी जो यूपी के रहने वाले लेकिन वो मौजूदा वक्त में यूपी से नहीं खेलते हैं। उनमें टीम इंडिया की स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा को लखनऊ वॉरियर्स ने 2 करोड़ 60 लाख में खरीदा है जबकि पूनम यादव को 30 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पाले में करा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com