स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। श्रीलंका व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में एक बार फिर वापसी हुई है। भारतीय चयनकर्ताओं ने एक बैठक के बाद टीम इंडिया की घोषणा की है। हालांकि इस टीम में ऋषभ पंत को एक बार फिर मौका दिया गया है जबकि स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है।
वहीं रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज में खेलते नजर आयेंगे। श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा की जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है।
दूसरी ओर पांच महीने से बाहर चल रहे बुमराह को एक बार फिर मौका दिया गया है। बता दें कि बुमराह को कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर था जिसके चलते टीम इंडिया से बाहर थे। उन्होंने हाल में भारत के अभ्यास सत्र में भाग लिया था और नेट्स पर गेंदबाजी भी की थी।
भारत श्रीलंका के खिलाफ पांच जनवरी से टी-20 सीरीज खेलेगा जबकि 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज शुरू हो रही है। चोट से बाहर चल रहे शिखर धवन को दोनों सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। शिखर धवन अब पूरी तरह से फिट है और श्रीलंका व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज में खेलते नजर आयेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टीम
शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋ षभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋ षभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह
टी-20 सीरीज: भारत बनाम श्रीलंका
पहला टी-20 : 5 जनवरी 2019, गुवाहाटी
दूसरा टी-20- 7 जनवरी 2019, इंदौर
तीसरा टी-20- 10 जनवरी 2019, पुणे
वनडे सीरीज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
पहला वनडे 14 जनवरी 2019, मुंबई
दूसरा वनडे 17 जनवरी 2019, राजकोट
तीसरा वनडे 19 जनवरी 2019, बेंगलुरु