जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर सबसे ज्यादा खतरनाक है। लोगों की जान लगातार जा रही है। हालांकि सरकार इसे काबू करने के लिए लॉकडाउन तक का सहारा लेे रही है।
हालांकि कोरोना की दूसरी लहर कम होने नाम नहीं ले रही है। इतना ही नहीं हर दिन चार लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर कब खत्म होगी ये सबके जहन में सवाल है।
वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर शाहिद जमील कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उनके अनुसार भी ये नहीं कहा जा सकता कि हम दूसरी लहर के पीक पर पहुंच गए हैं, हालांकि उन्होंने दावा किया कि दूसरी लहर को खत्म होने में जुलाई तक का वक्त लग सकता है।
इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि गिरावट की स्पीड दूसरी लहर में बहुत धीमी रहने वाली है। डॉक्टर जमील ने ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान दूसरी लहर पर अपनी राय रखते हुए कहा कि कोविड की लहर चरम पर है, ये कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि कर्व भले ही चपटा हो, लेकिन नीचे की तरफ ये आसान नहीं होने वाला।
यह भी पढ़़ें : पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर घिरे नीतीश कुमार
यह भी पढ़़ें : BCCI की दो टूक : जिसको हुआ कोरोना समझो हुआ TEAM से बाहर
उन्होंने कहा कि संभव है कि ये लंबी लड़ाई जुलाई तक चले। उन्होंने कहा कि हम हर दिन बड़ी संख्या में संक्रमण से मुकाबला करते रहेंगे।
भारत में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा घटने का नाम नहीं ले रहा।
यह भी पढ़़ें : कोरोना: 204 जिलों में कम हुआ वैक्सीनेशन तो 306 जिलों…
यह भी पढ़़ें : राहुल की PM को सलाह, कहा-सिर्फ सेंट्रल विस्टा दिखाने वाला गुलाबी चश्मा उतारिए
हालांकि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते एक-दो दिनों से कमी देखी जा रही है, मगर मौतों की बढ़ती संख्या से तनाव बना हुआ है। पूरा देश दहशत में है।
जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना टेस्टिंग घटी लेकिन संक्रमण बढ़ा है। अगर 24 घंटे की बात की जाये तो 3.29 लाख नए केस सामने आये हैं।