जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया इस वक्त ट्रेंड कर रहा है। दरअसल विराट कोहली का ये वीडियो बेहद फनी है।
हालांकि वो आज बांग्लादेश के खिलाफ हो रहे सुपर-4 के मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। रोहित शर्मा ने इस मैच की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है।
इसी मैच के दौरान विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह वाटर ब्वॉय बनकर मैदान में अजीब तरीके से एंट्री करते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने मैदान पर उतरकर फील्डिंग भी की है।
इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और तभी मैच के दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बड़े ही फनी अंदाज में मैदान पर आते हैं।
इस दौरान उनके हाथ में ड्रिंक्स की बोतले थी और खिलाडिय़ों के बीच पहुंचकर पानी पिलाते हुए नजर आये। सोशल मीडिया पर लोग विराट कोहली को लेकर मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रिया लगातार देखने को मिल रही है।
Virat Kohli having fun – he is such a character!
– The GOAT….!!! pic.twitter.com/Jqcrvf072E
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 15, 2023