Wednesday - 5 February 2025 - 10:07 AM

Waqf Bill पर असदुद्दीन ओवैसी का ये VIDEO हो रहा वायरल

 

जुबिली स्पेशल डेस्क

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर सुर्खियों में है।

दरअसल 4 फरवरी को लोकसभा में संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के दौरान वक्फ विधेयक का कड़ा विरोध किया। उन्होंने इस मामले में मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अब सरकार को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘मैं इस सरकार को सावधान कर रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं- यदि आप वर्तमान स्वरूप में वक्फ विधेयक संसद में लाते हैं और इसे कानून बनाते हैं, तो इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी।

इसे पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है। वक्त विधेयक का मौजूदा ड्राफ्ट अगर कानून बनता है, तो यह अनुच्छेद 25, 26 और 14 का उल्लंघन होगा। हम कोई वक्फ संपत्ति नहीं छोड़ेंगे, कुछ भी नहीं छोड़ा जाएगा। ‘

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024, वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन के लिए प्रस्तावित है, जिसका उद्देश्य वक्फ बोर्डों के कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना है।

 

प्रमुख प्रावधान 

वक्फ की परिभाषा में बदलाव: विधेयक के अनुसार, वक्फ का निर्माण केवल वही व्यक्ति कर सकता है, जो कम से कम पांच वर्षों से इस्लाम का पालन कर रहा हो।

वक्फ संपत्तियों का सर्वेक्षण: सर्वेक्षण आयुक्त की जगह कलेक्टर को वक्फ संपत्तियों के सर्वेक्षण का अधिकार दिया गया है।

 वक्फ बोर्डों की संरचना में बदलाव: विधेयक में वक्फ बोर्डों में गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करने का प्रावधान है।
सरकारी संपत्तियों का निर्धारण: वक्फ के तौर पर चिन्हित सरकारी संपत्तियां वक्फ नहीं रहेंगी। ऐसी संपत्तियों के स्वामित्व का निर्धारण कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।
 विधेयक के समर्थकों का मानना है कि इससे वक्फ बोर्डों की पारदर्शिता और जवाबदेही में वृद्धि होगी, जबकि विरोधियों का कहना है कि यह अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों का उल्लंघन करता है। मुस्लिम समाज इसका खुलकर विरोध कर रहा है और सरकार अभी इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोल रही है लेकिन विधेयक को लाने की तैयारी में है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com